त्रिपुरा में तृणमूल की जमानत जप्ति पर भाजपा का तंज कहा “बंगाल में भी ऐसे परिणाम का इंतजार”

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। रविवार (26 जून) को त्रिपुरा उपचुनाव में चार विधानसभा क्षेत्रों में वोटों की गिनती पूरी हो गई है, जहां बीजेपी ने 4 में से 3 सीटों पर जबकि कांग्रेस ने एक सीट पर जीत हासिल की। टाउन बोरदोवाली से मुख्यमंत्री व भाजपा प्रत्याशी माणिक साहा जीते। उनके अलावा सूरमा और जुबराजनगर निर्वाचन क्षेत्र से क्रमशः बीजेपी प्रत्याशी स्वप्ना दास और श्रीमती स्व. मालिना देबनाथ ने जीत दर्ज की। कांग्रेस के हाथ एक मात्र अगरतला सीट लगी, जहां से सुदीप रॉय बर्मन जीते।

बता दे, त्रिपुरा की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए गुरुवार (23 जून) को मतदान हुआ था। हिंसा की घटनाओं के बीच 1,89,032 लोगों में से 78.58 प्रतिशत से अधिक लोगों ने मतदान किया था।


About Author
Avatar

Manuj Bhardwaj