By-election: कांग्रेस प्रत्याशी का कोरोना से निधन, 17 अप्रैल को होने वाला उपचुनाव रद्द!

पूर्व मंत्री

भुवनेश्वर, डेस्क रिपोर्ट। कोरोना (Corona) संकटकाल में बेहद दुखद खबर मिल रही है। ओडिशा (Odisha) में 17 अप्रैल को होने वाले पिपिलि उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार अजीत मंगराज (Congress candidate Ajit Mangraj) का बुधवार को कोरोना से निधन हो गया है।अपोलो अस्पताल (Apollo Hospital) के जनसंपर्क अधिकारी राकेश राय ने कांग्रेस उम्मीदवार के निधन की पुष्टि की।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चुनाव आयोग (Election Commission) द्वारा उपचुनाव रद्द कर दिया गया है।

बुरहानपुर कलेक्टर की CMO को फटकार, बोले- पालन नहीं कर सकते तो दूसरा काम देखें

दरअसल, 10 अप्रैल को उपचुनाव के कांग्रेस प्रत्याशी मंगराज ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज के माध्यम से कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी। इसके बाद उनका भुवनेश्वर के अपोलो अस्पताल में इलाज चल रहा था।मंगलवार को उनके स्वस्थ्य होने की खबर भी सामने आई थी, मगर आज बुधवार को  कांग्रेस प्रत्याशी की मौत हो गई। अपोलो अस्पताल के जनसंपर्क अधिकारी राकेश राय ने कांग्रेस उम्मीदवार के निधन की पुष्टि की ।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)