लखनऊ, डेस्क रिपोर्ट
कोरोना संकटकाल और अयोध्या में राममंदिर निर्माण (Corona crisis and Ram temple construction in Ayodhya) की तैयारियों के बीच यूपी से एक बडी खबर मिल रही है।उत्तर प्रदेश की कैबिनेट मंत्री कमलरानी वरुण (Kamalrani Varun, Cabinet Minister of Uttar Pradesh) का कोरोना से निधन हो गया है। वे 18 जुलाई को कोरोना से संक्रमित हुई थीं, बाद में इलाज के लिए उन्हें लखनऊ पीजीआई (Lucknow PGI) में दाखिल कराया गया था जहां रविवार को उनका निधन हो गया। उनके निधन की खबर लगते ही बीजेपी में शोक की लहर दौड़ गई है, वही निधन की सूचना के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने आज का अपना अयोध्या दौरा (Ayodhya tour) स्थगति कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, कैबिनेट मंत्री कमल रानी को दो दिन से बुखार आ रहा था। उन्होंने सिविल अस्पताल में ट्रनेट मशीन से जांच कराई, जिसके बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मंत्री कमलारानी को पहले से ही डायबिटीज, हाइपरटेंशन व थायराइड से जुड़ी समस्या थी। उनका ऑक्सीजन लेवल काफी कम हो गया था। हालांकि शुरुआत के 10 दिनों में उनकी तबीयत स्थिर रही, लेकिन पिछले 3 दिनों से अचानक स्थिति खराब होने लगी। शनिवार की शाम करीब 6:00 बजे तबीयत ज्यादा बिगड़ने के बाद उन्हें बड़े वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया। रविवार को सुबह 9:00 बजे उनका निधन हो गया।
कमल रानी वरुण कानपुर जिले के घाटमपुर लोकसभा क्षेत्र से 1996 व 1998 यानी 11वीं व 12वीं लोकसभा की सदस्य रहीं 62 वर्षीया कमल रानी वरुण ने राजनीति पार्षद के रूप में शुरू की थी। वह 1989 से 1995 तक पार्षद थीं। लखनऊ में तीन मई 1958 को जन्म लेने वाली कमल रानी वरुण का विवाह 25 मई 1975 को किशन लाल वरुण से हुआ था। वे यूपी विधानसभा की सदस्य थीं। इससे पहले वे सांसद भी रह चुकी हैं। कमल रानी वरुण यूपी सरकार में टेक्निकल एजुकेशन मंत्री थीं।
उत्तर प्रदेश सरकार में मेरी सहयोगी, कैबिनेट मंत्री श्रीमती कमल रानी वरुण जी के असमय निधन की सूचना, व्यथित करने वाली है।प्रदेश ने आज एक समर्पित जननेत्री को खो दिया।उनके परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं।ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें।
ॐ शांति!
योगी आदित्यनाथ,मुख्यमंत्री, यूपी