कैट की मांग, लॉकडाउन की स्थिति में व्यापारियों को मुआवजा दे सरकार

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। देश भर में तेजी से फैल रहे कोरोना के नए स्ट्रेन (Covid-19 Strain) के चलते संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। हर रोज चौकाने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं। ऐसे में राज्यों में नाइट कर्फ्यू और लॉकडाउन लगाने की स्थिति बन चुकी है। देश के कई बड़े शहरों में कोरोना के नए स्ट्रेन के खतरे को देखते हुए कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) लगा दिया गया है। ऐसे में कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) एवं सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र भेज मांग की है कि संक्रमण से बचाव में यदि कोई राज्य लॉकडाउन की घोषणा करता है, जिससे दुकानें बंद हो, तो सरकार को उन सभी व्यापारियों को उचित मुआवजा देना चाहिए।

यह भी पढ़ें:-कोरोना की फेक न्यूज पर शिवराज सरकार सख्त, आईटी एक्ट के तहत की जाएगी कार्रवाई


About Author
Avatar

Prashant Chourdia