CBSE Swachhata Hi Seva Abhiyan: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में “स्वच्छता ही सेवा अभियान” को लेकर स्कूलों के प्रमुख को सर्कुलर जारी किया है। जिसमें जिसमें छात्रों, शिक्षकों और स्कूल स्टाफ के लिए गाइडलाइंस भी जारी की गई है। इस अभियान के तहत स्कूल में कई गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा, बोर्ड कुछ सुझाव भी दिए हैं। वहीं 4 अक्टूबर 2024 तक इन गतिविधियों को लेकर रिपोर्ट मांगी है।
2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए स्वच्छ भारत दिवस मनाया जाएगा। “स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता” की थीम के साथ “स्वच्छता ही सेवा अभियान” चलाया जाएगा। यह अभियान स्कूलों में भी आयोजित होगा। सीबीएसई ने सिर्फ छात्रों को ही नहीं बल्कि स्कूल स्टाफ और शिक्षकों को इसका हिस्सा बनने का निर्देश दिया है।
स्कूल कर सकते हैं इन गतिविधियों का आयोजन (Swachh Bharat Diwas)
स्वच्छ स्वभाव स्वच्छता संस्कार थीम पर विद्यार्थी और शिक्षकों को स्वच्छता शपथ दिलाया जाएगा। विद्यालय, हॉस्टल और शैक्षिक संस्थानों में कचरा या अपशिष्ट हटाने के लिए स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा “स्वच्छता स्वभाव स्वच्छता संस्कार” पर निबंध, कविता, वाद विवाद, नारा लेखन और चित्रकला इत्यादि गतिविधियां आयोजित होंगी। शिक्षा और मनोरंजन के लिए स्कूलों और नजदीकी क्षेत्र में नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया जा सकता है। इसके प्रभात फेरी, स्वच्छता की पाठशाला, स्वच्छता संवाद, वर्कशॉप, एजुकेशनल सेशन की सलाह बोर्ड ने दी है।
स्थापित किए जाएंगे सेल्फ़ी प्वाइंट्स, सीबीएसई का सुझाव (CBSE Circular)
स्वच्छता ही सेवा की थीम पर सेल्फी प्वाइंट स्थापित किए जाएंगे। जिससे छात्र, शिक्षक, स्कूल स्टाफ, अभिभावकों को इंटरैक्टिव फोटो अवसरों के माध्यम से स्वच्छता पर गर्व करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
सीबीएसई ने दिया पौधरोपण का सुझाव
“एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम की तर्ज पर स्कूलों, छात्रावासऔर शैक्षणिक संस्थानों में पौधारोपण कार्यक्रम भी आयोजित करने का सुझाव बोर्ड ने दिया है। ताकि हरियाली को लेकर बच्चों और समुदाय में जागरूकता फैलायी जा सके।