भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। देश में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच अगले महीने से आयोजित वाली सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) की परीक्षाओं को लेकर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी छात्रों के समर्थन में आ गए हैं उन्होंने परीक्षाओं के आयोजन पर पुनर्विचार की बात कही है। इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने भी सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) परीक्षाओं को लेकर छात्रों का समर्थन किया है और केंद्रीय शिक्षा मंत्री से परीक्षाएं रद्द करने की मांग की है।
ये भी पढ़ें – रिटायर्ड एसआई ने नाबालिग पोती की सहेली के साथ किया दुष्कर्म, फरार
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) कर सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) परीक्षाओं पर पुनर्विचार करने की मांग की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि विनाशकारी कोरोना की दूसरी लहर के बीच में सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) की परीक्षाओं के आयोजन पर पुनर्विचार करना चाहिए। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आगे लिखा कि कोई भी बड़ा निर्णय लेने से पहले इसके बारे में संबंधितों से विचार विमर्श होना चाहिए। राहुल गांधी (Rahul Gandhi)ने कहा कि भारत सरकार युवाओं के भविष्य के साथ और कितना खिलवाड़ करेगी ?
In the light of the devastating Corona second wave, conducting #CBSE exams must be reconsidered. All stakeholders must be consulted before making sweeping decisions.
On how many counts does GOI intend to play with the future of India’s youth?
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 11, 2021
राहुल गाँधी ने ये ट्वीट रविवार को दिन में किया इससे पहले उनकी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने भी रविवार को ही ट्वीट किये और केंद्रीय शिक्षा मंत्री आरपी निशंक को एक पत्र भी लिखा जिसमें परीक्षा को लेकर परिजनों और बच्चों की चिंताएँ बताई गई।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने ट्वीट कर कहा मौजूद हालत में स्टूडेंट्स को ऑफ़ लाइन परीक्षा के लिए बाध्य करना गलत है हालात को देखते हुए बोर्ड परीक्षाओं को या तो निरस्त कर देना चाहिए या रद्द कर देना चाहिए। अथवा परीक्षा का आयोजन ऐसे किया जाये कि स्टूडेंट्स भीड़ भाड़ वाले परीक्षा केंद्र में जाने से बच जाएँ।
It is downright irresponsible of boards like the CBSE to force students to sit for exams under the prevailing circumstances. Board exams should either be cancelled, rescheduled or arranged in a manner that does not require the physical presence of children at crowded exam centres
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) April 9, 2021
While corona is ravaging our country again, the added pressure of exams is bound to affect the mental health of children. Our education system needs to drastically alter its attitude and start reflecting sensitivity and compassion towards children rather than just talk ..1/2
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) April 9, 2021
प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ आरपी निशंक (Dr RP Nishank) को पत्र लिखकर सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) के फैसले से चिंतित परिजनों की भावनाओं से अवगत भी कराया है।
देश भर में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच छात्रों व उनके अभिवावकों ने CBSE परीक्षा 2021 को लेकर कुछ वाजिब चिंताएं जाहिर की हैं।
My letter to the Minister of Education @DrRPNishank asking him to reconsider allowing the CBSE to conduct board exams under the prevailing COVID wave. pic.twitter.com/Ai4Zl796il
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) April 11, 2021