प्रदेश में 50 लाख से अधिक किशोरियों को मिलेगा सर्वाइकल कैंसर से बचाव का टीका ,केंद्र सरकार ने की बजट में घोषणा

मध्य प्रदेश की 50 लाख से अधिक किशोरियों को जल्द मिलेगा खुशखबरी! केंद्र सरकार के बजट में 9 से 14 साल की लड़कियों को सर्वाइकल कैंसर से बचाने वाला टीके को लगाने का ऐलान हुआ है। देश में हर समय लगभग पांच से छह प्रतिशत महिलाएं सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित है।

Cervical cancer vaccine : केंद्र सरकार ने अपने अंतरिम बजट में 9 से 14 वर्ष की किशोरियों को सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए टीका लगाने की घोषणा की है। मध्य प्रदेश में 50 लाख से अधिक किशोरियां इस उम्र वर्ग में हैं, जिन्हें इस टीकाकरण अभियान से लाभ मिलेगा।

क्यों जरूरी है यह टीका?

महिलाओं में स्तन कैंसर के बाद सर्वाइकल कैंसर दूसरा सबसे आम कैंसर है। यह ह्यूमन पिपलोमा वायरस (एचपीवी) के कारण होता है, जो शारीरिक संबंध के माध्यम से फैलता है।


About Author
आकांक्षा पांडेय

आकांक्षा पांडेय