CG Transfer : लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक फेरबदल का दौर जारी है। आए दिन आईएएस-आईपीएस समेत विभिन्न विभागों के अफसरों को इधर से उधर किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार देर रात को सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।
राज्य शासन द्वारा भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी गोवर्धन राम, राज्य पुलिस सेवा के 8 अधिकारियों और 15 पुलिस निरीक्षकों की एंटी करप्शन ब्यूरो एवं राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो में प्रतिनियुक्ति पर पदस्थापना की गई।
पुलिस विभाग के अधिकारियों/ कर्मचारियों के नवीन पस्थापना के आदेश जारी किए है।