UP Weather Update Today 08 December 2023 : बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान मिचौंग के थमने का असर उत्तर प्रदेश के मौसम पर भी दिखाई देने लगा है, अब यूपी का मौसम जल्दी ही सामान्य होने की उम्मीद है, मौसम विभाग ने बारिश और बादलों की आवाजाही के थमने की उम्मीद की है, लेकिन वहीँ रातें सर्द यानि ठंडी होने की संभावना भी जताई है।
मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के मुताबिक आज शुक्रवार से बारिश का दौर थम जायेगा और फिलहाल बादलों की आवाजाही भी रुक जाएगी । इसके साथ ही राजधानी लखनऊ के साथ साथ पूर्वी उत्तर प्रदेश में रातें ठंडी होने लगेंगी। मौसम विभाग ने पश्चिमी यूपी में भी धीरे धीरे तापमान नीचे गिरने की संभावना जताई है।
पूर्वी और पश्चिमी यूपी में सर्द होने वाली हैं रातें
मौसम विभाग के मुताबिक लखनऊ सहित पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में रात के तापमान में चार से पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट आयेगी वहीं पश्चिमी यूपी में तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट आने का अनुमान है, लेकिन धूप खिली रहने से दिन में सर्दी से थोड़ी राहत मिलेगी ।
ऐसा रहने वाला है इन जिलों का तापमान
- लखनऊ मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक राजधानी लखनऊ का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
- मुरादाबाद, नजीबाबाद, बरेली, शाहजहाँपुर, अलीगढ , आगरा मेरठ, मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर और इटावा में न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है जबकि यहाँ अधिकतम तापमान 20 से 22 डिग्री सेल्सियसके बीच हो सकता है।
- नोएडा, गाजियाबाद, आजमगढ़, हापुड़, कन्नौज, बाराबंकी, सहारनपुर और हरदोई में अधिकतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस रहने के अनुमान है और इन जिलों में न्यूनतम तापमान 14 से 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।