Char Dham Yatra 2023: इस दिन से शुरू होने जा रही है चार धाम यात्रा, उत्तराखंड सरकार ने तैयारियां की पूरी

Chardham Yatra 2023

Char Dham Yatra 2023 : चार धाम यात्रा के लिए उत्तराखंड सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है। आपको बता दें कि चार धाम यात्रा 22 अप्रैल से शुरू होगी। जिसमें केदारनाथ धाम के कपाट 26 अप्रैल को और गंगोत्री- यमुनोत्री के कपाट 22 अप्रैल को खुलेंगे। इसे लेकर लोगों के बीच भारी उत्साह देखा जा रहा है। केवल इतना ही नहीं, बड़ी संख्या में लोग केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री धाम पहुंचने के लिए रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं।

निकाली जाएगी कलश यात्रा

बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की ओर से इस बात का ऐलान किया जा चुका है। इससे पहले 12 अप्रैल 2023 को गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें हजारों की संख्या में भक्तों के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है।


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है। पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।