Chhatisgarh Police Transfer News : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में आईएएस-आईपीएस समेत अधिकारियों-कर्मचारियों के तबादलों का दौर जारी है। इसी क्रम में राज्य सरकार आए दिन किसी न किसी विभाग की तबादला सूची रोज जारी कर रही है। आज गुरुवार को गृह विभाग मंत्रालय द्वारा उप पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों की स्थानांतरण सूची जारी की गई है। इस तबादला सूची में कुल 49 अधिकारियों के नाम है।
बता दें कि गृह विभाग मंत्रालय द्वारा प्रशासनिक दृष्टिकोण से उप पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों की नवीन पदस्थापना की गई है। यह आदेश मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर अटल नगर स्थित गृह (पुलिस) विभाग द्वारा आज 05 अक्टूबर को जारी कर दिया गया है। स्थानांतरित अधिकारियों के नाम इस प्रकार है:-
यहाँ देखें सूची
[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”531870″ /]