Chhattisgarh Aam Admi Party List : विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है वही सियासी दल अपने अपने उम्मीदवारों की सूची भी जारी कर रहे है। वहीं छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। दूसरी लिस्ट में दस उम्मीदवारों ने नाम हैं। दूसरी लिस्ट में जिन बारह सीटों पर उम्मीदवार आप ने उतारे हैं।
इस वर्ष होने वाले छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी अपनी किस्मत आजमा रही है। वहीं दिल्ली और पंजाब के बाद अब दूसरे राज्यों में अपनी पकड़ मजबूत करने पर पार्टी की नजर है। छत्तीसगढ़ में बीजेपी के बाद आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट आई है। राज्य में सत्ता पर आसीन कांग्रेस ने अभी तक अपने उम्मीदवारों की कोई लिस्ट जारी नहीं की है।
इन सीटों पर उतारे उम्मीदवार
06 प्रतापपुर सीट पर – राजा राम श्याम
17 सारंगढ़ सीट पर – देव प्रसाद कोशले
18 खरसिया सीट पर – विजय जयसवाल
25 कोटा सीट पर – पंकज जेम्स
29 बिल्हा सीट पर – जसबीर
30 बिलासपुर सीट पर – डॉ. उज्जवला कराडे
32 मस्तूरी सीट पर – धरम दास भार्गव
48 रायपुर ग्रामीण सीट पर – तरूण वैध
49 रायपुर पश्चिम सीट पर – नंदन सिंह
79 अंतागढ़ सीट पर – संत राम सलाम
82 केशकाल सीट पर – जुगलकिशोर बोध
87 चित्रकूट सीट पर -बोमाडा राम मंडावी
MAJOR ANNOUNCEMENT‼️
Our 2nd List of Candidates for the Chhattisgarh Assembly Elections is OUT!
All the best to all the candidates ✌️🏻
इस बार चलेगी झाड़ू ! 🔥#ChhattisgarhMangeKejriwal pic.twitter.com/JTrC3YQi6Y
— AAP Chhattisgarh (@AAPChhattisgarh) October 2, 2023