Chhattisgarh Transfer : छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक फेरबदल का सिलसिला लगातार जारी है। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग में 34 डॉक्टरों के तबादले किए गए है। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के जारी आदेशानुसार, राज्य सरकार ने बड़ी संख्या में सिविल सर्जन और सीएमएचओ को इधर से उधर किया गया है।
बता दें कि राज्य सरकार ने बड़ी संख्या में सिविल सर्जन और सीएमएचओ के तबादले किये हैं। जशपुर, सरगुजा, धमतरी, सक्ती, सुकमा, दंतेवाड़ा सहित कई जिलों में सीएमएचओ, सिविल सर्जन व चिकित्सा अधिकारियों के तबादले किये हैं।