ED के सभी दफ्तरों पर होगी CISF जवानों की तैनाती, सुरक्षा को लेकर गृह मंत्रालय ने लिया बड़ा फैसला

Enforcement Directorate: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने ईडी पर बढ़ते हमलों को देखते हुए देश भर में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी के सभी कार्यालयों पर सीआईएसएफ जवानों की तैनाती का फैसला लिया है।

Saumya Srivastava
Published on -

Enforcement Directorate: प्रवर्तन निदेशालय की टीम पर बढ़ते खतरे को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक बड़ा फैसला लिया है। अब देशभर में ईडी के दफ्तरों पर CISF जवान को तैनात किया जाएगा। बीते कुछ दिनों से घोटाले से जुड़े मामले में ईडी ने अपनी कार्रवाई तेज की है, जिसके बाद ईडी की टीम पर हमला किया गया। इसलिए ईडी की टीम पर खतरे को देखते हुए रेगुलर बेसिस टीम के साथ CISF को तैनात किए जाने की बात कही गई।

आईबी की थ्रेट रिपोर्ट के आधार पर लिया फैसला

गृह मंत्रालय से जुड़े सूत्रों ने बताया कि ईडी की लगातार बढ़ती सक्रियता और टीम पर खतरे को देखते हुए देशभर में ईडी के दफ्तरों पर रेगुलर बेसिस पर CISF को तैनात किया जाएगा। पिछले कुछ दिनों में ED ऑफिस और उनके अधिकारियों पर बढ़ रहे खतरे को देखते हुए और आईबी की थ्रेट रिपोर्ट के आधार पर गृह मंत्रालय ने ये फैसला लिया है।

Continue Reading

About Author
Saumya Srivastava

Saumya Srivastava