शासकीय कर्मचारियों के लिए CM की बड़ी घोषणा, मिलेगा ‘प्रमोशन में आरक्षण’ का लाभ, 3 महीने में पूरी होगी प्रक्रिया, युवाओं के लिए बड़ी घोषणा

employees

Employees Reservation In Promotion : राज्य के कर्मचारियों के लिए बेहद अच्छी खबर है। उन्हें पदोन्नति में आरक्षण का लाभ मिलेगा। इसके लिए मुख्यमंत्री द्वारा बड़ी घोषणा की गई है। इतना ही नहीं अनुसूचित जाति के जो लोग उद्योग स्थापित करना चाहते हैं, उन्हें भी जमीन खरीदने में 20% की छूट दी जाएगी। इसके साथ ही कई अन्य घोषणा भी सीएम द्वारा की गई है।

अनुसूचित जाति कर्मचारियों को ही पदोन्नति में आरक्षण का लाभ

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि अनुसूचित जाति समुदाय से संबंधित शाखा के कर्मचारियों को पदोन्नति में आरक्षण का लाभ मिलेगा। इसके लिए 3 महीने के भीतर ही एक कोटा तय किया जाएगा। बड़ी घोषणा करते हुए सीएम खट्टर ने स्पष्ट किया है कि राज्य सरकार के अंतर्गत काम करने वाले अनुसूचित जाति कर्मचारियों को ही पदोन्नति में आरक्षण का लाभ मिलेगा। सभी संवर्ग की पहचान कर आरक्षण निर्धारित किया जाएगा।

भूमि की खरीद पर 20% का छूट

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने यह घोषणा की है कि अनुसूचित जाति के ऐसे परिवार, जो लघु और सूक्ष्म उद्योग स्थापित करना चाहते हैं। उन्हें भूमि खरीदने के लिए छूट दी जाएगी। भूमि की खरीद पर उन्हें 20% का छूट मिलेगा। बता दे कि अभी तक ऐसे परिवारों के लिए 10% छूट उपलब्ध कराए जाते थे। वहीं व्यवसाय के लिए ऋण लेने पर उन्हें 20% का अतिरिक्त ब्याज भी छूट के रूप में उपलब्ध कराया जाएगा।

की जाएगी कैपिटल फंड की स्थापना

इसके साथ ही अनुसूचित जाति के युवाओं को रोजगार और उद्यमिता से जोड़ने और उन्हें बढ़ावा देने के लिए बैंकों के साथ सरकार की ओर से वित्तीय सहायता प्रदान करने एक कैपिटल फंड की स्थापना की जाएगी।

फतेहाबाद गांव के रसूलपुर में बनने वाले मेडिकल कॉलेज का नाम विश्राम संत रविदास के नाम पर रखने का ऐलान किया गया है। सीएम ने कहा कि सिरसा स्थित चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय में संत रविदास के नाम पर एक पीठ स्थापित की जाएगी। इसके साथ ही पीपली के पास संत रविदास के स्मारक बनाने के लिए जमीन की पहचान की गई है। स्मारक के पास ही एक स्कूल और छात्रावास भी स्थापित किए जाएंगे ताकि संत रविदास के जीवन का अध्ययन कर उनके विचारों से छात्र-छात्राएं प्रेरित हो सकें।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News