नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। भाजपा के वरिष्ठ नेता व सांसद नन्दकुमार सिंह चौहान (MP Nand Kumar Singh Chauhan) के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan), केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) व पूर्व मंत्री रामपाल सिंह (Rampal Singh) दिल्ली (Delhi) के मेदान्ता अस्पताल पहुंचे व हाल जाना। उन्होंने नंदकुमार चौहान के पुत्र हर्षवर्धन सिंह व दामाद जयदीप सिंह से मुलाक़ात की।
एमपी ब्रेकिंग न्यूज़ ने सांसद चौहान के दामाद कु.जयदीप सिंह उदावत से चर्चा की। उन्होंने बताया कि उनके स्वास्थ्य में सुधार हुआ है। उनकी स्थिति पहले से बेहतर है। गौरतलब है कि कल से लगातार ख़बरें चल रही हैं जिसमे सांसद चौहान की हालत चिन्ताजनक बताई जा रही है,परन्तु दिल्ली के मेदांता अस्पताल में मौजूद उनके दामाद कु.जयदीप सिंह उदावत ने एमपी ब्रेकिंग न्यूज़ के माध्यम से अपील की है कि भ्रामक ख़बरें ना फैलाई जाए। दुआओं का असर हो रहा है और सांसद चौहान की सेहत में सुधार है।