CM की बड़ी घोषणाएं, कर्मचारियों को मिलेगा प्रमोशन का लाभ, नियम में होगा बदलाव, 1 करोड़ महिलाओं को स्मार्टफोन

Employees

Employees Promotion, Employees Benefit : कर्मचारियों के लिए सरकार द्वारा बड़ी घोषणा की गई है। उन्हें प्रमोशन का लाभ दिया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों के लिए बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि प्रमोशन सिस्टम में बदलाव किया जाएगा। इसके लिए अब प्रमोशन बिना परीक्षा के डीसी के जरिए पूरी की जाएगी।

पुलिस के प्रमोशन सिस्टम में बदलाव करने का ऐलान

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने पुलिस के प्रमोशन सिस्टम में बदलाव करने का ऐलान किया है। अब सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर तक के प्रमोशन बिना परीक्षा के डीपीसी के जरिए आयोजित किए जाएंगे। इसका लाभ लाखों पुलिस कर्मचारियों को मिलेगा। सीएम ने कहा कि पुलिस से के सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर तक के प्रमोशन सिस्टम में बदलाव किया जाएगा। परीक्षा की जगह विभागीय पदोन्नति समिति के जरिए उन्हें प्रमोशन का लाभ मिलेगा।

बता दे कि अभी तक प्रमोशन के लिए परीक्षा देनी होती थी जबकि दूसरे विभागों में डीपीसी से प्रमोशन होते थे। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने राजस्थान पुलिस के 75 साल पूरे होने पर कांस्टेबल से लेकर ज तक राजस्थान पुलिस में पंचसती मेडल दिए जाने की भी घोषणा की है।

अन्नपूर्णा राशन योजना में निशुल्क राशन किट उपलब्ध कराए जाने की घोषणा

इसके साथ ही प्रदेश के हितग्राहियों के लिए भी बड़ी घोषणा की गई है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में भारत सरकार द्वारा अधिकतम लाभार्थी की सीमा निश्चित की हुई है। जिससे कई जरूरतमंद परिवार लाभों से वंचित रह जाते हैं। कोरोना के दौरान राज्य सरकार ने निराश्रित परिवारों का सर्वे कराया था। जिनमें 33 लाख खाद्य सुरक्षा योजना और अन्य परिवारों को ₹5500 की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गई थी। वहीं अब राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत शामिल परिवार के साथ साथ वैसे परिवार जो इस योजना में शामिल नहीं है लेकिन कोरोना में आर्थिक सहायता के पात्र थे, उन्हें भी अन्नपूर्णा राशन योजना में निशुल्क राशन किट उपलब्ध कराए जाने की घोषणा की गई।

एक करोड़ महिलाओं को अगले फेज में फ्री स्माटफोन देने की घोषणा

इसके अलावा एक करोड़ महिलाओं को अगले फेज में फ्री स्माटफोन देने की पुरानी घोषणा के बाद अब अन्य महिलाओं को भी गारंटी कार्ड देने की घोषणा की गई है। गहलोत सरकार ने कहा है कि 40 लाख महिलाओं को फ्री स्माटफोन दिए जा रहे हैं। अगले पेज में एक करोड़ महिलाओं को स्मार्टफोन मिलेंगे। 20 अगस्त से महिलाओं को गारंटी कार्ड दिए जाएंगे। जिन्हें दिखाकर महिला फ्री स्मार्टफोन ले सकेंगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News