कांग्रेस पार्टी ने जारी किए 3 राज्यों के पर्यवेक्षकों के नाम, जानें किसे कहाँ मिली जिम्मेदारी

कांग्रेस पार्टी की तरफ से चुनावी राज्यों में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दिया गया है।

Congress Party: भारतीय निर्वाचन आयोग ने हाल ही में पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का एलान किया था। जिसके बाद सभी राजनीतिक पार्टियां पूरे दम खम के साथ चुनावी मैदान में उतर गए हैं। राजनीतिक पार्टियों द्वारा वोटरों को साधने का प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को कांग्रेस पार्टी ने तीन चुनावी राज्यों में कांग्रेस पर्यवेक्षकों की नियुक्ति का एलान कर दिया है। जिसमें मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना राज्य शामिल हैं।

इनको बनाया गया पर्यवेक्षक

कांग्रेस पार्टी की तरफ से चुनावी राज्यों में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दिया गया है। जिसमें से मध्य प्रदेश के लिए सुप्रिया श्रीनेत, छत्तीसगढ़ के लिए प्रमोद तिवारी और तेलंगाना के लिए डॉ. अजय कुमार को नियुक्त किया गया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने एआईसीसी पर्यवेक्षकों की नियुक्ति के प्रस्ताव को तत्काल प्रभाव से मंजूरी दे दी है।

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के 230 विधानसभा सीटों में कांग्रेस की तरफ से 229 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दिया गया है।

कॉल रिसीव करते ही ‘हैलो क्यू बोला जाता है। बाँसी मुह 1 ग्लास पानी पीने से सेहत को मिलते है ये 7 फायदे इन पांच बीमारियों को दूर करती है ब्रोकली, नियमित करें इसका सेवन लंबे बालों का सपना होगा पूरा लहसुन दिखाएगा असर