Corona Update : यहां 15 से 21 मार्च तक लॉकडाउन की घोषणा, सीएम ने कही ये बड़ी बात

Lockdown

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। महाराष्ट्र (maharashtra) में लगातार कोरोना (corona) के बढ़ते मामलों ने प्रदेश सरकार को चिंता में डाल दिया है। इसके बाद नागपुर (nagpur) में 15 मार्च से 21 मार्च तक का लॉकडाउन (lockdown) लगाने के आदेश दे दिए गए हैं। नागपुर के पालक (प्रभारी) मंत्री नितिन राउत ने कहा है कि 15  से 21 मार्च तक पूर्ण लॉकडाउन रहेगा, किसी को बाहर निकलने के इजाजत नहीं होगी और सिर्फ आवश्यक वस्तुओं की दुकानें ही खुली रहेंगी। वहीं 14 मार्च तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा।

ये भी देखिये – MP News: प्रमोशन में आरक्षण पर फैसला जल्द, टीम ने राज्य शासन को सौंपी रिपोर्ट, ये होंगे नियम  

बता दें कि नागपुर में बुधवार को 1710  कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए, जिसके बाद हड़कंप मच गया था। नगर निगम प्रशासन ने कहा है कि लोग कोरोना को हल्के में लेने लगे हैं जिसके बाद ये बेकाबू हालात सामने आए हैं। वहीं महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे (cm uddhav thackerey) ने कहा है कि कोरोना को कंट्रोल करने के लिए कुछ और शहरों में भी लॉकडाउन लगाया जा सकता है। हालांकि उन्होने कहा कि अभी स्थिति नियंत्रण से बाहर नहीं है।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News