28-29 मार्च को केंद्र सरकार के खिलाफ देशव्यापी हड़ताल, असर मध्यप्रदेश में भी

डेस्क रिपोर्ट।  केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में 28 और 29 मार्च को देशव्यापी हड़ताल का ऐलान किया गया है, मध्य प्रदेश के भी अलग-अलग विभागों के कर्मचारी, अधिकारी इस हड़ताल में शामिल होंगे, केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के एक संयुक्त मंच ने श्रमिकों को प्रभावित करने वाली केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में हड़ताल का फैसला लिया है, खास बात यह है कि इस हड़ताल में बैंकिंग सेक्टर के साथ ही रेलवे, इन्कम टैक्स, डाकघर, बिजली विभाग सहित एक दर्जन से अधिक विभाग इस आंदोलन में शामिल हो रहे है।

यह भी पढ़ें… CM नीतीश कुमार की सुरक्षा में हुई बड़ी चूक, पीछे से किसी ने किया हमला

सोमवार और मंगलवार को देशव्यापी हड़ताल के चलते लोगों को खासी परेशानियाँ उठानी पड़ सकती है, शनिवार और रविवार की छुट्टी के बाद भी सोमवार और मंगलवार को बैंक का कामकाज प्रभावित रहेगा, केंद्र सरकार की श्रम नीतियों और निजीकरण के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन में देश के कई सरकारी संस्थानों के कर्मचारी शामिल होंगे, वही अब बैंकिंग सेक्टर भी इसमें शामिल होने जा रहे हैं। बैंकों के अलावा रेलवे, इन्कम टैक्स, डाकघर सहित एक दर्जन से अधिक विभाग इस आंदोलन में सड़क पर उतरेगे।

Continue Reading

About Author
Avatar

Harpreet Kaur