Cyber crime by creating fake Instagram account of ex girlfriend : प्यार, ब्रेकअप और फिर क्राइम..दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे केस का खुलासा किया है जो किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं। एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड से रिश्ता टूटने के बाद बदला लेने के लिए कुछ ऐसा किया जिसने अब उसे जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। मामला सामने आने के बाद एक बार फिर साइबर पुलिस ने कहा है कि सोशल मीडिया पर अपनी जानकारियां शेयर करते हुए सावधान रहें और अगर किसी भी तरह के क्राइम का अंदेशा होता है तो तुरंत पुलिस से संपर्क करें।
दिल्ली साइबर पुलिस के पास एक लड़की ने शिकायत की थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने इंस्टाग्राम पर उसके नाम से फेक अकाउंट बनाया है। वहां उसके और उसके पापा की फोटो को गलत तरीके से यूज़ किया जा रहा है और उस फर्जी इंस्टा अकाउंट से उसके रिश्तेदारों और दोस्तों को अश्लील मैसेज भेजे जा रहे हैं। इस शिकायत के बाद पुलिस ने जांच की तो ये फेक अकाउंट विवेक (21 वर्ष) नाम के व्यक्ति के मोबाइल नंबर से बनाया गया है। इसके बाद जो कहानी सामने आई, वो चौंकाने वाली थी।
दरअसल विवेक और पीड़ित युवती के बीच पिछले चार साल से प्रेम संबंध था। लेकिन पिछले दिनों उनका ब्रेकअप हो गया और लड़की ने उससे बात करना बंद कर दिया था। दक्षिण पश्चिम दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में रहने वाला विवेक इस रिलेशन में लौटना चाहता था और उसने पूर्व प्रेमिका से संपर्क करने की कोशिश की। लेकिन लड़की ने उसे कोई रिस्पॉन्स नहीं दिया। इससे बौखलाए युवक ने उससे बदला लेने की ठानी और इंस्टाग्राम पर उसके नाम से फर्जी अकाउंट बना लिया। यहां से वो अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड के रिश्तेदारों और परिचितों को धमकाने वाले और अश्लील मैसेज भेजता था। अब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से वो मोबाइल भी बरामद किया है जिससे वो ये फर्जी अकाउंट चलाता था।