Delhi Election 2025: महिलाओं की समृद्धि, बुजुर्गों का ख़याल, BJP ने जारी किया संकल्प पत्र का पहला भाग

जेपी नड्डा ने कहा, हम भाजपा के संकल्प में इस बात को जोड़ते हैं कि दिल्ली में महिला समृद्धि योजना के तहत प्रतिमाह 2,500 रुपये हर महिला को दिए जाएंगे। इस योजना को पहली ही कैबिनेट में पारित किया जाएगा।

Atul Saxena
Published on -

Delhi Election 2025: भारतीय जनता पार्टी ने आज दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए बनाये गए संकल्प पत्र का पहला भाग जारी किया,। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इसे जारी करते हुए दिल्लीवासियों के लिए वादों का पिटारा खोल दिया उन्होंने महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने की घोषणा की, सीनियर सिटिजन पेंशन 2000 की जगह बढ़ाकर 2500 करने की घोषणा की वहीं गरीब महिलाओं को गैस सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी देने और होली एवं दीवाली पर एक-एक सिलेंडर मुफ्त देने की घोषणा की। जेपी नड्डा ने कहा दिल्ली में हमारी सरकार बनने के बाद संकल्प पत्र में किये गए सभी वादे पूरे किये जायेंगे।

जेपी नड्डा ने कहा आज अपने संकल्प पत्र का पहला भाग मैं आपके सामने जारी कर रहा हूं। दूसरा और तीसरा भाग भी जल्द ही आपके सामने रिलीज किया जाएगा। उन्होंने कहा लगभग 1 लाख 80 हजार फीडबैक हमें मिले हैं। 12 हजार छोटी-बड़ी सभाओं के माध्यम से चर्चा की गई और 41 LED Vans के माध्यम से विचार एकत्र किए गए हैं, तब जाकर ये संकल्प पत्र तैयार हुआ है।

MP

उन्होंने कहा, भाजपा का ट्रैक रिकॉर्ड है कि जो कहा था, वो किया है और जो नहीं कहा था वो भी करके दिया है।इसलिए एक वाक्य भारत और दिल्ली की जनता के मन में समा गया है कि ‘मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरा होने की भी गारंटी है’। हमने गरीब कल्याण, सुशासन, गुड गवर्नेंस, महिला सम्मान, विकास, युवाओं और किसानों का सशक्तिकरण और मजदूर वर्ग को मुख्य धारा में लाने को अपना लक्ष्य बनाया और आज मुझे खुशी है कि नीति आयोग के अनुसार 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकल आए हैं।

नड्डा ने कहा मेनिफेस्टो पहले भी आते थे, लेकिन आप भी भूल जाते थे और राजनीतिक पार्टियां भी भूल जाती थी कि उन्होंने क्या कहा था। लेकिन ये राजनीतिक संस्कृति का परिवर्तन है कि आज मेनिफेस्टो ‘संकल्प पत्र’ में परिवर्तित हो गया है। संकल्प से सिद्धि की ओर जाने का मंत्र भी हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिया है।

महिला समृद्धि योजना में महिलाओं को 25 00 रुपये प्रतिमाह और गर्भवती महिला को 21,000 रुपये

उन्होंने कहा, हम भाजपा के संकल्प में इस बात को जोड़ते हैं कि दिल्ली में महिला समृद्धि योजना के तहत प्रतिमाह 2,500 रुपये हर महिला को दिए जाएंगे। इस योजना को पहली ही कैबिनेट में पारित किया जाएगा। गरीब बहनों को सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी और होली एवं दीवाली पर एक-एक सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा। मातृ सुरक्षा वंदना को और ताकत देने के लिए 6 पोषण किट दी जाएगी और हर गर्भवती महिला को 21,000 रुपये दिए जाएंगे।

आयुष्मान भारत योजना दिल्ली में लागू करने की घोषणा  

भाजपा अध्यक्ष ने कहा, हमने तय किया है कि दिल्ली में सरकार बनने पर प्रथम कैबिनेट में हम आयुष्मान भारत योजना को दिल्ली में पूरी तरह लागू करेंगे और इसके साथ ही हम दिल्ली सरकार की तरफ से 5 लाख रुपये की अतिरिक्त सहायता देंगे। यानी कुल 10 लाख रुपये का हेल्थ कवर दिल्लीवासियों को आयुष्मान भारत योजना के तहत मिलेगा।

AAP के मोहल्ला क्लीनिक घोटाले की जाँच कराएगी BJP 

इनका (AAP का) मोहल्ला क्लीनिक भ्रष्टाचार का अड्डा और लोगों की आंखों में धूल झोंकने वाला कार्यक्रम है। इनके मोहल्ला क्लीनिक में फ्रॉड लैब टेस्ट हुए हैं और 300 करोड़ रुपये का स्कैम हुआ है। हमारी सरकार आने पर इन सबकी पूरी तरह से जांच की जाएगी।

सीनियर सिटीजन पेंशन 2,500, विधवाओं, बेसहारा महिलाओं की पेंशन 3,000 रुपये होगी  

वरिष्ठ नागरिकों के जीवन को सरल और सफल बनाने के लिए हमारी सरकार द्वारा 60 से 70 वर्ष के बुजुर्गों के लिए उनकी सीनियर सिटीजन पेंशन को 2,000 से बढ़ाकर 2,500 कर दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त 70 वर्ष से अधिक के वरिष्ठ नागरिकों, विधवाओं, बेसहारा महिलाओं की पेंशन 2,500 से बढ़ाकर 3,000 रुपये कर दिया जाएगा।

दिल्ली में खुलेंगी अटल कैंटीन, 5 रुपये में मिलेगा भरपेट भोजन 

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत पिछले 4 वर्षों से हमने 80 करोड़ जनता को प्रतिमाह 5 किलो गेहूं/चावल और एक किलो दाल देने का काम किया है। हमारी हरियाणा की सरकार और राजस्थान की सरकार ने 5 रुपये में गरीब लोगों के लिए भरपेट भोजन की व्यवस्था की है। हमने तय किया है कि हम यहां दिल्ली में अटल कैंटीन के माध्यम से सभी झुग्गी-झोपड़ी कलस्टर में 5 रुपये में भरपेट भोजन मुहैया कराने की व्यवस्था करेंगे। इसके लिए हम अटल कैंटीन योजना लॉन्च करेंगे।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News