राजस्थान में ईडी की रेड, मंत्री और IAS अफसर के ऑफिस समेत 25 ठिकानों पर छापेमारी, हो सकता है बड़ा खुलासा

Pooja Khodani
Published on -
ed raid IN Rajasthan

ED Raid in Rajasthan:  राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले जल जीवन मिशन से जुड़े 20 हजार करोड़ रुपए के कथित घोटाले में ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने राजधानी जयपुर स्थित पीएचईडी मंत्री महेश जोशी के दफ्तर और आईएएस अफसर सुबोध अग्रवाल के घर पर छापा मारा है। ईडी ने राजस्थान के करीब 24 ठिकानों पर कार्रवाई की है। ईडी की ये कार्रवाई जल जीवन मिशन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के केस में हो रही है। ईडी की छापेमारी से अधिकारियों और ठेकेदारों में हड़कंप मच गया है।

गहलोत बोले-ED का ध्यान सिर्फ़ राजनेताओ पर

राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले ईडी की इस कार्रवाई ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है। इस छापेमारी पर सीएम गहलोत का कहना है कि क्या इतने बड़े मुल्क में आर्थिक अपराध नहीं हो रहे हैं? AGENCIES को वहां ध्यान देना चाहिए। ED का ध्यान सिर्फ़ राजनेताओ पर जा रहा है। हमारे अध्यक्ष डोटासरा व मेरे पुत्र के पास कुछ नहीं मिला ED को, सरकार गिराने के लिए ED का उपयोग करना ग़लत है। चुनाव जीतने के लिए ED सीबीआई के ज़रिए घिनौनी राजनीति हो रही है।

पहले भी जारी हो चुका है गहलोत के बेटे को पेश होने का समन

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जहां राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को पेश होने का समन जारी किया था तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा के जयपुर स्थित आवास पर छापेमारी की थी। वही राजस्थान की एंटी करप्शन ब्यूरी (एसीबी) की तरफ से पदमचंद जैन सहित निजी ठेकेदारों और अन्य के खिलाफ अवैध सुरक्षा हासिल करने, टेंडर हासिल करने, बिलों को मंजूरी देने और कॉन्ट्रैक्ट से जुड़े अनियमितताओं को छिपाने के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य और इंजीनियरिंग विभाग (पीएचईडी) के अधिकारियों को रिश्वत देने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई। इसके बाद जल जीवन मिशन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने जांच की शुरुआत की।

 


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News