नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। देश के पांच राज्यों में अभी हाल ही में विधानसभा चुनाव चल रहे है जिसका चुनाव परिणाम 10 मार्च को आएगा बता दें कि अब चुनाव आयोग ने राज्यसभा की 13 सीटों के लिए चुनाव का ऐलान कर दिया है यह चुनाव 31 मार्च को होगा।
यह भी पढ़े…MP: शिवराज सरकार का एक और बड़ा फैसला, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाओं को मिलेगा लाभ
हम आपको बता दें कि 6 राज्यों की 13 राज्यसभा सीटों पर नए सांसद चुने जाना है इनमें से पांच पंजाब से, तीन केरल से, दो असम से और एक-एक हिमाचल, त्रिपुरा और नगालैंड से होगा। जिन सांसदों की जगह पर चुनाव होगा वे सभी 2 से 9 अप्रैल के बीच रिटायर हो रहे हैं। निर्वाचन आयोग ने उन सभी सांसदों का नाम भी जारी किया है जिनका कि कार्यकाल पूरा हो गया है। असम से रानी नाराहा और रिपुण बोरा, हिमाचल प्रदेश से आनंद शर्मा, केरल से ए के एंटनी, एमवी श्रेयम्स कुमार और सोमाप्रसाद के, नगालैंड से केजी केन्ये, त्रिपुरा से झरना दास और पंजाब से सुखदेव सिंह, प्रताप सिंह बाजवा, श्वेत मलिक, नरेश गुजराल और शमशेर सिंह दुलो शामिल हैं।