Electricity Crisis Report : जानिए, किस कारण से गहरा सकता है देश में बिजली संकट

बिजली उपभोक्ता

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। देश में एक बार फिर बिजली संकट (electricity crisis report) होने के संकेत मिल रहे है यह जानकारी स्वतंत्र शोध संगठन सेंटर फॉर रिसर्च ऑन एनर्जी एंड क्लिन एयर (सीआरईए) की रिपोर्ट में कही है कि जुलाई-अगस्त तक देश में एक और ऊर्जा संकट (Electricity Crisis) खड़ा हो सकता है। क्योंकि खदानों पर लगे ऊर्जा स्टेशनों के पास अभी 13.5 मिलियन टन का कोयला भंडार है और देशभर के ऊर्जा संयंत्रों के पास 20.7 मीट्रिक टन कोयला भंडार है।

यह भी पढ़े…OBC को आरक्षण ना मिले, कांग्रेस का यह षड्यंत्र पूरी तरह से विफल- मंत्री भूपेन्द्र सिंह


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”