HP DA/Arrears :महंगाई भत्ता और छठे वेतनमान का संशोधित एरियर ना मिलने के चलते हिमाचल प्रदेश के कर्मचारियों अधिकारियों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। कर्मचारियों को उम्मीद थी कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सीएम सुखविंदर सिंह सुख्खू इसको लेकर कोई ऐलान कर सकते है लेकिन ऐसा नहीं हुआ।हालांकि 75 वर्ष से अधिक आयु के पेंशनरों को पेंशन एरियर का इस वित्त वर्ष में देने की घोषणा की गई।
इधर, राज्य सरकार ने कर्मचारियों से डीए और एरियर भुगतान के लिए समय मांगा है। आज 21 अगस्त को हिमाचल प्रदेश सचिवालय सेवा परिसंघ ने जरनल हाउस पहुंचकर सुख्खू सरकार के खिलाफअपना रोष प्रकट किया और डीए के साथ एरियर की मांग के साथ आगामी रणनीति तैयार की । कर्मचारियों का 12% डीए और संशोधित वेतनमान का एरियर वर्ष 2016 से पेंडिंग है।
कर्मचारियों में बढ़ रही नाराजगी
कर्मचारियों का कहना है कि एक जनवरी 2023 से DA लंबित है इसको लेकर 12 अगस्त को संघ ने CM से मुलाकात कर किस्त देने का आग्रह किया था, उम्मीद थी कि 15 अगस्त को इस संबंध में कोई ऐलान हो सकता है, लेकिन कोई भी जिक्र नहीं किया जिसके चलते कर्मचारी निराशा है।राजकीय अध्यापक संघ पंचरुखी ब्लॉक के पदाधिकारियों ने भी प्रदेश के कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर चिंता व्यक्त की है।
DA/Arrears के लिए करना होगा इंतजार
सीएम ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेश के कर्मचारियों से डीए व एरियर का भुगतान करने के लिए 7 से 8 महीने का समय मांगा है। प्रदेश की अर्थव्यवस्था में धीरे -धीरे सुधार हो रहा है, जल्द सरकार कर्मचारियों को उनके डीए व एरियर दोनों का भुगतान करेगी। पूर्व भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण प्रदेश की अर्थव्यवस्था पटरी से उतरी है। 7 करोड़ रुपए का आयकर देने वाले जोगिन्द्रा बैंक को अपने कर्मचारियों को डीए व एरियर का भुगतान करना चाहिए।