India Qatar: आज की सुबह एक बार फिर भारत के लिए खुशियां लेकर आई है। कतर की जेल में बंद 8 भारतीय पूर्व नौसैनिकों को सरकार ने बरी कर दिया है। इन आठ में से सात नौसैनिक भारत वापस लौट आए हैं। वतन वापसी पर न केवल इन्होंने खुशी ज़ाहिर की है बल्कि पीएम मोदी का तहे दिल से शुक्रिया अदा भी किया है और कहा है कि यदि “मोदी नहीं होते तो हम आपके सामने खड़े नहीं होते”
आपको बता दें इन सभी आठ पूर्व नौ सैनिकों को कतर में पिछले साल अक्टूबर में जासूसी के आरोप में फांसी की सजा सुनाई गई थी। लेकिन मोदी सरकार की लगातार प्रयासों के चलते इन सभी को सजा को फांसी से कम कर दिया गया था। इसके बाद सरकार और विदेश मंत्रालय लगातार इनकी वापसी को लेकर प्रयासरत था।
कल रात इन सभी 8 पूर्व अधिकारियों के से सात सकुशल घर लौट आए हैं। इनके लौटने को लेकर सरकार ने जारी बयान के कहा है कि “भारत सरकार इनकी रिहाई का स्वागत करती है और इनकी घर वापसी के लिए कतर के अमीर के फैसले की सराहना करते हैं”।
घर वापसी की खुशी जाहिर करते हुए पूर्व नौसैनिकों ने पीएम मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा है कि यदि वह पर्सनल इंटरवेंशन नहीं करते तो हम कभी घर नहीं लौट पाते। हमारी वापसी उनके और कतर के अमीर की वजह से और उनके आपसी रिश्तों की वजह से संभव हो पाई है।
नए भारत की नई तस्वीर, ये मोदी का इंडिया है।
कतर की जेल में बंद 8 पूर्व भारतीय नौसैनिकों को रिहा कर दिया गया हैं।
भारत की सफल विदेश नीति का दुनिया में प्रभाव पड़ रहा हैं, यह कूटनीतिक जीत माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के कुशल नेतृत्व का ही परिणाम हैं।@PMOIndia pic.twitter.com/e22cc96Jiy— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) February 12, 2024