Famous Chaat: 80 सालों से लोगों का पसंदीदा है ये व्यंजन, लाजवाब महक से खींचे चले आते हैं शौकीन

Famous Chaat

Famous Chaat Of Muzaffarnagar: भारत एक ऐसा देश है जो अपनी विविधताओं के चलते दुनिया भर में पहचाना जाता है। बात चाहे ऐतिहासिक या सांस्कृतिक स्थलों की हो या फिर बोली, परिधान और व्यंजन की हर मामले में भारत विश्व में प्रसिद्ध है।

यहां का हर राज्य अपनी किसी ने किसी विशेषता के चलते देश और दुनिया में अलग ही पहचान रखता है। जितने फेमस पर्यटक और तीर्थ स्थल है उतना ही फेमस यहां का भोजन भी है। मध्यप्रदेश का नमकीन जहां विदेशों तक जाता है तो राजस्थान की दाल बाटी की महक भूल पाना हर किसी के लिए नामुमकिन है। आज हम आपको एक 80 साल पुराने मजेदार स्वाद की जानकारी देते हैं।

मुज्जफरनगर की Famous Chaat

चाट का नाम सामने आते ही स्वाद के शौकीनों के मुंह में पानी आने लगता है। आज हम आपको एक ऐसे स्वादिष्ट चाट के बारे में बताते हैं जिस का आनंद लेने के लिए दूर-दूर से लोगों का जमावड़ा पहुंचता है। मुजफ्फरनगर में इस दुकान को 80 साल हो चुके हैं और जैसे ही 12 बजती है यहां पर लोगों का आना शुरू हो जाता है।

Famous Chaat

बच्चे हो, बूढ़े, औरते या फिर जवान जो एक बार यहां का चाट खा लेता है वह तारीफ किए बिना खुद को नहीं रोक पाता है। यह दुकान मुजफ्फरनगर के भगत सिंह रोड पर दालमंडी वाली गली में मौजूद है, जो स्वाद के शौकीनों का अड्डा है।

80 साल पुरानी है दुकान

दुकान संचालक के मुताबिक इस दुकान को उनके पिताजी ने शुरू किया था और इससे चलते हुए 80 वर्ष हो चुके हैं। बचपन से उन्होंने अपने पिता के साथ दुकान का कामकाज संभालना शुरू कर दिया था और उन्हें खुद 50 वर्ष दुकान संचालित करते हुए हो गए हैं। इस दुकान को उनके पिताजी हरकिशन प्रसाद चाट वाले के नाम से जाना जाता है, जहां पर दूर-दूर से ग्राहक चाट का आनंद लेने के लिए पहुंचते हैं।

Famous Chaat

मिलती है ये वैरायटी

इस दुकान पर आने वाले ग्राहकों को आलू की टिक्की, पानी पतासे, मसाले वाली टिक्की, गुजिया पकौड़ी, आलू पापड़ी की चाट, मसाले वाली टिक्की, दही वाले पतासे जैसी स्वादिष्ट चीजें परोसी जाती है। इन सभी व्यंजनों को शुद्ध और स्वच्छ तरीके से तैयार किया जाता है, यही वजह है कि इनका स्वाद ग्राहकों को बहुत पसंद आता है।

Famous Chaat

ऐसे बनता है फेमस आलू चाट

इस दुकान की आलू टिक्की बहुत ही फेमस है जिसका स्वाद हर किसी को लुभाता है। इसे तैयार करने के लिए साफ-सुथरे आलू को रिफाइंड और डालडा घी का उपयोग कर तैयार किया जाता है। इसके साथ जो चटनी परोसी जाती है उसे घरेलू मसाले से तैयार किया जाता है जो इसके बेहतरीन स्वाद की एक खास वजह है।

इतने में मिलता है चाट

इस दुकान पर सिर्फ 20 रुपए देकर बेहतरीन चाट का आनंद लिया जा सकता है। अगर आप फुल प्लेट खाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 40 रुपए देने होंगे।

इस आलू टिक्की में ग्राहकों दो टिक्की, पापड़ी आलू, दही की खटाई, पुदीने की चटनी सब कुछ डालकर फ्लैट तैयार कर दी जाती है। प्लेट तैयार होने के बाद इसमें ऊपर से तैयार किया गया घरेलू मसाला डाला जाता है जो इसके स्वाद को कई गुना बढ़ा देता है।

शुद्ध और स्वच्छ तरीके से तैयार की गई इस चाट का आनंद लेने के लिए ग्राहक दूर-दूर से पहुंचते हैं। इसी के साथ महंगाई के इस दौर में आज भी इस दुकान पर 20 रुपए में 6 पानी पतासे खिलाए जाते हैं। इसमें ग्राहकों के लिए खट्टा मीठा की वैरायटी अलग से उपलब्ध है।

Famous Chaat

ग्राहकों की पसंदीदा है दुकान

यह ग्राहक 80 साल पुरानी है तो निश्चित तौर पर यहां आने वाले ग्राहक भी इससे सालों से जुड़े हुए हैं। ऐसे हैं जो लगातार 50 सालों से यहां पर आ रहे हैं और बेहतरीन स्वाद का आनंद उठा रहे हैं। लोग खुद तो यहां चाट का आनंद लेते ही हैं अपनी फैमिली को भी स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद चख आने के लिए यहां पर लेकर आते हैं।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nandani sharma (@a_melody_of_spices)

अगर आप भी इन छुट्टियों में उत्तर प्रदेश जाने की प्लानिंग कर रहे हैं और आपका निकलना मुजफ्फरनगर से हो रहा है तो यहां की बेहतरीन चाट की दुकान पर जाकर स्वादिष्ट आलू टिक्की का स्वाद चखना बिल्कुल भी ना भूलें। एक बार इसे खाने के बाद आपको इसका स्वाद जीवन भर याद रहने वाला है।

 


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।

Other Latest News