फैट टू फिट : Fardeen Khan ने अपने नए लुक से उड़ाए सबके होश, बॉडी की ट्रांसफार्म

मुंबई, डेस्क रिपोर्ट।  प्रेम अगन से बॉलीवुड (Bollywood) में एंट्री करने वाले चॉकलेटी बॉय और मशहूर फिल्म कलाकार फिरोज खान (Firoz Khan) के बेटे फरदीन खान (Fardeen Khan) देश भर में चर्चा का विषय बने हुए हैं। 2016 में फरदीन खान (Fardeen Khan) को उनके वजन (Weight) के कारण जमकर ट्रोल (troll) किया गया था। जिसके बाद एक बार फिर फरदीन खान (Fardeen Khan) चर्चा का विषय बन गए हैं। इस बार फरदीन खान अपनी बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर सुर्खियां बटोर रहे है।

फरदीन खान दोबारा से अपने शेप में वापस आ गए हैं, जिसकी झलक शनिवार को देखने को मिली, जहां फरदीन खान को कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा के ऑफिस के बाहर से स्पोट किया गया, जिसमें फरदीन काफी फिट और बेहतर नजर आ रहे थे। फरदीन खान ने ग्रे कलर की टी-शर्ट और ब्लैक कलर का पेंट पहना हुआ था, जिसमें वह काफी हैंडसम नजर आ रहे थे, उन्हें देख यह भी समझ आ रहा था कि वो अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान दे रहे हैं। एक्टर के इस लुक ने सबको हैरान कर दिया है।


About Author
Gaurav Sharma

Gaurav Sharma

पत्रकारिता पेशा नहीं ज़िम्मेदारी है और जब बात ज़िम्मेदारी की होती है तब ईमानदारी और जवाबदारी से दूरी बनाना असंभव हो जाता है। एक पत्रकार की जवाबदारी समाज के लिए उतनी ही आवश्यक होती है जितनी परिवार के लिए क्यूंकि समाज का हर वर्ग हर शख्स पत्रकार पर आंख बंद कर उस तरह ही भरोसा करता है जितना एक परिवार का सदस्य करता है। पत्रकारिता मनुष्य को समाज के हर परिवेश हर घटनाक्रम से अवगत कराती है, यह इतनी व्यापक है कि जीवन का कोई भी पक्ष इससे अछूता नहीं है। यह समाज की विकृतियों का पर्दाफाश कर उन्हे नष्ट करने में हर वर्ग की मदद करती है। इसलिए पं. कमलापति त्रिपाठी ने लिखा है कि," ज्ञान और विज्ञान, दर्शन और साहित्य, कला और कारीगरी, राजनीति और अर्थनीति, समाजशास्त्र और इतिहास, संघर्ष तथा क्रांति, उत्थान और पतन, निर्माण और विनाश, प्रगति और दुर्गति के छोटे-बड़े प्रवाहों को प्रतिबिंबित करने में पत्रकारिता के समान दूसरा कौन सफल हो सकता है।