FIR lodged against Brij Bhushan Sharan Singh : BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह के विरुद्ध दिल्ली पुलिस ने कोर्ट की फटकार के बाद FIR दर्ज कर ली है। महिला पहलवानों की शिकायत के आधार पर दिल्ली पुलिस ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के विरुद्ध दिल्ली के कनाट प्लेस पुलिस थाने में दो FIR दर्ज की गई है, इसमें एक FIR पोक्सो एक्ट के तहत है।
FIR दर्ज हो जाने के बाद कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के बयान सामने आया है , वरिष्ठ पत्रकार अजित अंजुम ने इसे अपने ट्विटर पर पोस्ट किया है, बयान में बृजभूषण शरण सिंह ने इसे एक बड़ी साजिश बताया, उन्होंने कहा कि हरियाणा की एक ही फ़ैमिली, एक ही अखाड़ा मेरे ख़िलाफ़ क्यों है? हरियाणा के नब्बे फ़ीसदी खिलाड़ी हमारे साथ हैं। उन्होंने सवाल किया कि दूसरे राज्यों के खिलाड़ियों ने आरोप क्यों नहीं लगाए? इस धरने के पीछे राजनीति है, कई उद्योगपति इसमें शामिल हैं इसकी जल्द से जल्द जाँच हो सब बात सामने आ जाएगी।
कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि कैंप में रहना है तो नेशनल लड़ना पड़ेगा, ओपन नेशनल लड़ना पड़ेगा, नहीं तो कैंप में नहीं रखा जाएगा। ये राजनीतिक लड़ाई है, ये साज़िश है इसमें कई उद्योगपति शामिल हैं। उन्होंने कहा कि कमेटी में किसी ने इनके आरोपों के हिसाब से बात नहीं कही तो इन्होंने धरना शुरु कर दिया।
गौरतलब है कि 21 अप्रैल को एक नाबालिग महिला पहलवान सहित 7 महिला पहलवानों ने दिल्ली पुलिस में कुश्ती महासंघ अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण की शिकायत की थी लेकिन पुलिस ने FIR दर्ज नहीं की25 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट ने महिला पहलवानों की अपील सुनते हुए इसे गंभीर मामला बताया और दिल्ली पुलिस को इसपर जवाब देने के लिए कहा।
सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को सुनवाई में कहा कि हम आज ही FIR करेंगे और तब कहीं जाकर 28 अप्रैल की देर रात पुलिस ने बृज भूषण शरण सिंह के विरुद्ध FIR दर्ज कर ली, इसमें एक FIR पोक्सो एक्ट के तहत है , सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से नाबालिग महिला पहलवान को सुरक्षा देने के भी निर्देश दिए हैं।
FIR के बाद बृजभूषण शरण सिंह का बयान
हरियाणा की एक ही फ़ैमिली , एक ही अखाड़ा मेरे ख़िलाफ़ क्यों है ?
हरियाणा के नब्बे फ़ीसदी खिलाड़ी हमारे साथ हैं .
दूसरे राज्यों के खिलाड़ियों ने क्यों नहीं लगाए आरोप ?
इस धरने के पीछे राजनीति है . कई उद्योगपति हैं
जल्द से जल्द जाँच हो , बात…— Ajit Anjum (@ajitanjum) April 29, 2023