भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। हर हर महादेव के नारों के साथ अनंतनाग जिले के पहलगाम से 2750 श्रद्धालुओं का जत्था आज बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए रवाना हुआ। इस जत्थे को डिप्टी कमिश्नर पियूष सिंगला ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। श्रद्धालुओं का यह पहला जत्था लगभग 3 दिन में बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए पहुंचेगा जहां बीच में पंचतरणी और शेषनाग पर इनके रुकने की व्यवस्था की जाएगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी हर्ष व्यक्त करते हुए सभी श्रद्धालुओं की कुशल यात्रा की कामना की।
43 दिन चलने वाली इस यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर सिंगला ने बताया कि हमने वह हर संभव प्रयास किए हैं और कदम उठाए हैं जिससे श्रद्धालु ना केवल खुद को सुरक्षित महसूस करें बल्कि उनकी यात्रा भी सुखमय हो। सिंगला ने नुनवान बेस कैंप से श्रद्धालुओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके अलावा जम्मू कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने भी बुधवार को जम्मू कैंप से 4800 श्रद्धालुओं के जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह भी पढ़ें…Share Market : बाजार में उत्साह, बढ़त के साथ खुले Sensex और Nifty
जानकारी के मुताबिक इस वर्ष पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या हमेशा से ज्यादा बताई है। इसके पीछे की वजह विगत 3 वर्षों में Article 370 और कोरोना की वजह से यात्रा के स्थगित होने को बताया जा रहा है। इस बात को ध्यान में रखते हुए सरकार ने सुरक्षाकर्मियों की संख्या में भी भारी इजाफा किया है। साथ ही बालटाल और पहलगाम में नए सिक्योरिटी चेक पोस्ट पर बनाए गए हैं ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी को रोका जा सके।
सरकार इस बार रेडियो फ्रिकवेंसी आईडेंटिफिकेशन की मदद से श्रद्धालुओं के मूवमेंट और सेहत पर भी नजर बनाए रखेगी, साथ ही ड्रोन की मदद से निगरानी निरंतर चालू रहेगी। सरकार ने सभी श्रद्धालुओं को आधार और दूसरे बायोमेट्रिक वेरीफाइड डॉक्यूमेंट पास रखने के लिए प्रतिबंध किया है। अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं के लिए ऑनलाइन दर्शन कराने की भी पूरी व्यवस्था की है।
ॐ नमः शिवाय!
श्री अमरनाथ यात्रा जगत के मोक्ष, मंगल, कल्याण का शाश्वत व दिव्य पथ है।यह हमारी सनातन संस्कृति व कल्याणकारी परंपरा का प्रतीक है।
बाबा बर्फानी के दर्शन के लिये जाने वाले सभी श्रद्धालुओं की सुगम व मंगलमय यात्रा की कामना करता हूं। हे प्रभु अपनी कृपा की सब पर वर्षा करो। https://t.co/qiuhTsEZBa
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) June 30, 2022