चेन्नई, डेस्क रिपोर्ट। नए साल (New Year) से पहले एक और बड़ी दुखद खबर मिल रही है। वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री और पूर्व विधायक डी यशोदा (Former MLA D Yashoda) का निधन हो गया है। उनके निधन की खबर लगते ही पार्टी में शोक लहर दौड़ गई है।बता दे कि 2020 में अबतक कई दर्जन नेताओं का निधन हो चुका है।
यह भी पढ़े… नगरीय निकाय चुनाव : कांग्रेस का दावा- करारी हार की रिपोर्ट से डरी BJP
बताया जा रहा है कि वे बीते दिनों पार्टी की बैठक में बेहोश हो गई थी और उन्हें आनन-फानन में चेन्नई (Chennai) के एक निजी अस्पताल (Private Hospital) में भर्ती करवाया गया था, जहां उनकी तबियत सुधरने की बजाय बिगड़ती ही चली गई और रविवार को इलाज के दौरान ही उनका निधन (Death) हो गया।
यशोदा तमिलनाडु कांग्रेस (Tamil Nadu Congress) का बड़ा दलित चेहरा मानी जाती थी। वे चार बार की विधायक रही। यशोदा 1980, 1984, 2001 और 2006 में यहां की श्रीपेरुंबदूर विधानसभा सीट (Sriperumbudur Assembly Seat) से विधानसभा के लिए निर्वाचित हुईं थीं।
तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष के एस अलागिरि (Tamil Nadu Congress Committee President KS Alagiri) ने यशोदा के निधन पर दुख जताते हुए उन्हें पार्टी की एक समर्पित कार्यकर्ता बताया और कहा कि उनके निधन से पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है।