NEET परीक्षा में गड़बड़ी की जाँच के लिए चार सदस्यीय समिति गठित, एक सप्ताह में सौंपेगी रिपोर्ट

NTA के डीजी सुबोध कुमार सिंह ने कहा कि NEET परीक्षा में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी नहीं हुई है कमेटी के सुझाव के आधार पर देखा जाएगा कि क्या दूसरा फार्मूला हो सकता है?

Atul Saxena
Published on -

NEET Exam : मेडिकल प्रवेश परीक्षा “नीट” (NEET) में बड़े पैमाने पर हुई गड़बड़ी की सीबीआई जाँच की मांग के साथ मचे हंगामे के बीच तीन दिन बाद आज शनिवार को परीक्षा आयोजित कराने वाली एजेंसी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) सामने आई , एमटीए ने मामले की जाँच के लिए शिक्षा मंत्रालय ने 4 सदस्यों की एक जाँच कमेटी बनाई है जो एक सप्ताह में अपनी जाँच रिपोर्ट सौंपेगी।

4 सदस्यों वाली समिति गड़बड़ी की आशंका वाले सेंटर्स का विजिट करेगी

NTA के डीजी सुबोध कुमार सिंह ने कहा कि परीक्षा में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी नहीं हुई है, ये केवल 1600 छात्रों से जुड़ा मामला है जबकि पेपर तो 23 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने दिया था, ये 4750 सेंटर में से केवल 6 सेंटर का मामला है, हमारे पास ऐसा कुछ नहीं है कि जो छुपाया जाए. कमेटी में कुल 4 मेंबर हैं, जो शिकायत वाले सेंटर्स का विजिट करेंगे।

एक सप्ताह में जाँच कर रिपोर्ट सौंपेगी समिति 

उन्होंने कहा कि इन स्टूडेंट्स को दिए गए ग्रेस मार्क्स और टाइम लॉस मामले की जाँच चार सदस्यियी समिति करेगी और एक सप्ताह में रिपोर्ट सौंपेगी, छात्रों की शिकायत सुनने के बाद आगे का फैसला लिया जाएगा, NTA के डीजी सुबोध कुमार सिंह ने कहा कि NEET परीक्षा में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी नहीं हुई है कमेटी के सुझाव के आधार पर देखा जाएगा कि क्या दूसरा फार्मूला हो सकता है?

इस कारण NEET रिजल्ट में मचा है बवाल 

आपको बता दें कि NEET में इस बार एक जैसे अंकों वाले कई अभ्यर्थी सामने आये, जिससे शक पैदा हुआ, कई अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया है कि अंकों को बढ़ाया गया है जिस वजह से 67 अभ्यर्थियों को पहला स्थान मिला है और इनमें से पांच एक ही केंद्र के हैं,कुछ उम्मीदवारों को 718 और 719 अंक मिले और 6 उम्मीदवार टॉपर बन गए इसीलिए रिजल्ट को लेकर हंगामा मचा हुआ है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News