कर्मचारियों-पेंशनरों के लिए खुशखबरी, मिलेगा 42% महंगाई भत्ते और महंगाई राहत का लाभ, जानें किसकी कितनी बढ़ेगी सैलरी और पेंशन

Pooja Khodani
Published on -
dearness allowance

Central Employee-Pensioners DA Hike : केन्द्र की मोदी सरकार ने 1 करोड़ से अधिक केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में 4 फीसदी की वृद्धि की है, जिसके बाद केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों का डीए और डीआर 38 फीसदी से बढ़कर 42 फीसदी हो गया है। कर्मचारियों-पेंशनरों को 42 फीसदी डीए का लाभ 1 जनवरी 2023 से मिलेगा, ऐसे में कर्मचारियों और पेंशनरों को जनवरी और फरवरी का एरियर भी मार्च की सैलरी में जुड़कर अप्रैल में मिलेगा।इससे केंद्र सरकार के लगभग 47.58 लाख कर्मचारी और 69.76 लाख पेंशनभोगी लाभान्वित होंगे।

यह बढ़ोतरी न केवल सेवा में मौजूद कर्मचारियों के लिए दी जा रही है बल्कि सेवानिवृत्त पेंशन धारियों को भी दी जाएगी। खास बात ये है कि यह डीए और डीआर में बढ़ोतरी जनवरी 2023 से लेकर जून 2023 यानी पहली छमाही के लिए होगी।
इसका लाभ 48 लाख कर्मचारियों और 70 लाख पेंशनभोगियों को होगा। इस ऐलान से सरकार पर हर साल 12,815 करोड़ रुपए का वित्तीय भार पड़ेगा। ये बढ़ोतरी 7वें वेतन आयोग के सिफारिशों के आधार पर तय फॉर्मूले के बेसिस पर की गई है। यह वृद्धि स्वीकृत फार्मूले के अनुरूप ही है जो कि सातवें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों पर आधारित है।

महंगाई भत्ते का क्या है फॉर्मूला

  1. महंगाई भत्ता का फॉर्मूला- (बेसिक पे + ग्रेड पे) × DA % = DA अमाउंट
  2. केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता बढ़ाने का फॉर्मूला है [(पिछले 12 महीनों के लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AICPI) का औसत – 115.76)/115.76]×100।
  3. पीएसयू कर्मियों के डीए बढ़ोतरी की गणना का फॉर्मूला -अब अगर हम पीएसयू में काम करने वाले लोगों के महंगाई भत्ते की बात करें तो गणना का तरीका है – महंगाई भत्ता फीसदी = (पिछले 3 महीनों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक का औसत (बेस ईयर 2001 = 100)- 126.33))x100

42% DA Hike Salary Calculation

  1. मान लीजिए आपकी बेसिक सैलरी 10 हजार रुपए और ग्रेड पे 1000 रुपए है।दोनों को जोड़ने पर टोटल 11 हजार रुपए हुआ।अब बढ़े हुए 42% महंगाई भत्ते पर यह 4,620 रुपए हो जाएगा। सबको जोड़कर आपकी टोटल सैलरी 15,620 रुपए हुई। पहले 38% DA के लिहाज से आपको 15,180 रुपए सैलरी मिल रही थी। यानी 4% DA बढ़ने के बाद हर महीने 440 रुपए का फायदा होगा।
  2. जिन सरकारी कर्मियों की बेसिक सैलरी 18,000 रुपये है, उन्हें DA में हर माह 720 रुपये की बढ़ोतरी हासिल होगी, जिससे उनका वार्षिक लाभ 8,640 रुपये होगा।
  3. जिन कर्मियों का मूल वेतन 20,000 रुपये है, उन्हें हर महीने 800 रुपये और हर साल 9,600 रुपये का फायदा होगा।
  4. मूल वेतन 25,000 होने पर यह बढ़ोतरी 1,000 रुपये प्रतिमाह और 12,000 रुपये वार्षिक हो जाएगी।फ‍िलहाल 9500 रुपये महंगाई भत्‍ता म‍िल रहा होगा। लेक‍िन 42 प्रत‍िशत डीए होने पर यह 10500 रुपये हो जाएगा,यानी सालाना आपकी सैलरी में 12,000 रुपये का इजाफा होगा।
  5. अगर किसी केंद्रीय कर्मचारी का बेसिक सैलेरी 25500 रुपये है।38 फीसदी डीए के हिसाब से अभी 9690 रुपये मिलता है। डीए अगर 42 फीसदी हो जाता है महंगाई भत्ता बढ़कर 10,710 रुपये हो जाएगा, यानि हर महीने 1020 रुपये वेतन बढ़ जाएगा।
  6. यदि आपकी बेसिक सैलरी 30,000 रुपये है, तो यही लाभ हर माह 1,200 रुपये और सालाना 14,400 रुपये हो जाएगा।
  7. मूल वेतन 40,000 रुपये होने की स्थिति में DA का मासिक लाभ 1,600 रुपये और वार्षिक फायदा 19,200 रुपये होगा. इसी तरह, 50,000 मूल वेतन पाने वालों तो 2,000 रुपये प्रतिमाह तथा 24,000 रुपये प्रतिवर्ष का लाभ होगा.
  8. अगर किसी सरकारी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 56,000 रुपये है तो 38% के दर से DA 21,280 रुपये मिलता है। 4 फीसदी बढ़ोतरी के बाद यह यह 23,520 रुपये हो जाएगा। सालाना 26,880 रुपये का फायदा होगा।
  9. बेसिक सैलरी 60,000 रुपये है, उन्हें 4 फीसदी की इस डीए वृद्धि से हर महीने 2,400 रुपये और हर साल 28,800 रुपये का फायदा होगा।
  10. 70,000 रुपये बेसिक सैलरी वालों को 2,800 रुपये मासिक और 33,600 रुपये वार्षिक लाभ प्राप्त होगा, जिनका मूल वेतन 90,000 रुपये है, उन्हें हर महीने 3,600 रुपये और हर साल 43,200 रुपये का फायदा मिलेगा।
  11. जिन बेसिक सैलरी 1,00,000 रुपये पाने वालो को महंगाई भत्ते में 4 फीसदी वृद्धि होने के बाद कुल वेतन में 4,000 रुपये प्रतिमाह तथा 48,000 रुपये प्रतिवर्ष का फायदा हासिल होगा।
  12. बेसिक सैलरी 1,50,000 रुपये पाने वालों को हर महीने 6,000 रुपये तथा हर साल 72,000 रुपये अधिक हासिल होंगे, और जिनका मूल वेतन 2,00,000 रुपये है, उन्हें इस बढ़ोतरी के बाद प्रतिमाह 8,000 रुपये तथा प्रतिवर्ष 96,000 रुपये का लाभ मिलेगा।
  13. अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 2.50 लाख रुपये प्रति माह है तो उनकी सालाना सैलरी में 1,20,000 रुपये का इजाफा होगा।

42% DR Hike Pension Calculation

अगर किसी पेंशनर की मूल पेंशन 31,550 रुपये है, 38 फीसदी महंगाई राहत होने की वजह से डीआर 11,989 रुपये प्रति माह मिल रहा था। 42 फीसदी  होने के बाद पेंशनर्स के लिए डीआर 13,251 रुपये हो जाएगा। इसका मतलब है कि 4 फीसदी के इजाफे के बाद डीआर में 31,550 रुपये बेसिक पेंशन पाने वाले को हर महीने 1262 रुपये मिलेंगे। इसके साथ ही पेंशनर्स को 1262 रुपये के हिसाब से दो महीने का एरियर यानी 2,524 रुपये एक्सट्रा मिलेंगे।

 

नोट- यह आंकड़े संभावित तौर पर दर्शाए गए है, इसमें बदलाव भी किया जा सकता है।

 


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News