कर्मचारियों-पेंशनर्स को बड़ा तोहफा, CM ने 12% महंगाई भत्ता बढ़ाया, सैलरी में आएगा उछाल

2000 Rupee Note Exchange,

पटना, डेस्क रिपोर्ट। बिहार कर्मचारियों-पेंशनर्स (Bihar Employees Pensioners) के लिए एक और बड़ी खुशखबरी है।बिहार की नीतिश कुमार सरकार ने पांचवें वेतनमान वालों का महंगाई भत्ता 12% और छठे वेतनमान वालों का महंगाई भत्ता 7% बढ़ा दिया है।यह 1 जुलाई 2021 से लागू होगा। मंगलवार को कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। इस बढोतरी के बाद कर्मचारियों की सैलरी में बंपर इजाफा देखने को मिलेगा।

MP Corona Update: 12 फिर कोरोना पॉजिटिव, 9 दिन में नए 84 केस, भोपाल ने बढ़ाई चिंता!

दरअसल, मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) में 22 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है।इसमें पांचवें वेतनमान वाले कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 12% की वृद्धि की गई है। वहीं, छठे वेतनमान वाले कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को 7% अधिक महंगाई भत्ता दिया जाएगा। सभी को बढ़े हुए महंगाई भत्ता का लाभ 1 जुलाई 2021 के प्रभाव से दिया जाएगा।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)