Employees Salary Hike : राज्य के कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल फिर से उनके मानदेय में वृद्धि की गई है। इसके आदेश जारी कर दिए गए है। आदेश 1 जनवरी 2023 से लागू होंगे। वही मानदेय के रूप में उनके वेतन में 1500 से 2000 रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
शिक्षकों के मानदेय में पांच फीसद की वृद्धि के आदेश
दरअसल हरियाणा सरकार द्वारा वोकेशनल शिक्षकों के मानदेय में पांच फीसद की वृद्धि के आदेश जारी किये गए हैं। एक जनवरी 2023 से इसे लागू किया जाना है। वही जनवरी के वेतन में शिक्षकों के मानदेय बढ़ कर आएंगे। वोकेशनल शिक्षकों को वेतन के रूप में 30500 रूपए की जगह 32025 रूपए प्राप्त होंगे।

इससे पूर्व विभाग द्वारा इस संदर्भ में प्रस्ताव बनाकर भेजा गया था जिसके बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की मंजूरी के बाद वित्त विभाग द्वारा इस संदर्भ में निर्देश जारी किए गए हैं।
उपस्थिति आधार सक्षम बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली से लगाने के निर्देश
इसके अलावा प्रदेश सरकार द्वारा सभी विभाग बोर्ड और निगम आदि के कर्मचारियों के लिए महत्वपूर्ण आदेश जारी किए गए हैं। दरअसल सभी विभाग, बोर्ड और निगम आदि के कर्मचारियों को अपनी उपस्थिति आधार सक्षम बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली से लगाने के निर्देश दिए गए हैं। इस संबंध में मुख्य सचिव कार्यालय से निर्देश जारी किया गया है। वहीं इसमें स्पष्ट कहा गया है कि यदि विभाग के कर्मचारी सहित बोर्ड और निगम आदि के कर्मचारी द्वारा बायोमेट्रिक से अनिवार्य हाजिरी नहीं लगाई जाती है तो ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वही बायोमेट्रिक प्रणाली से उपस्थिति न लगाने को गंभीर माना जाएगा।
1186 शासकीय स्कूल में 15 श्रेणियों में कौशल प्रशिक्षण की तैयारी
इसके साथ ही सरकार द्वारा 1186 शासकीय स्कूल में 15 श्रेणियों में कौशल प्रशिक्षण की तैयारी की गई है। 9 वीं कक्षा से इसे शुरू किया जा रहा है। जिसका लाभ छात्रों को मिलेगा। वहीं दक्षता हासिल कर छात्र भविष्य में अपने पैरों पर सक्षम होकर खड़े हो सकेंगे। जिन विषयों में कौशल प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उसमें ब्यूटी, इंश्योरेंस, बैंकिंग, कृषि के अलावा फाइनेंस, पेशेंट केयर, टेक्सटाइल, इंटरनेट आदि शामिल है। इसके साथ ही छात्रों को भी कराई जाएगी।