कर्मचारियों-पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर, लागू हुई पुरानी पेंशन योजना, स्पष्टीकरण जारी, वित्त सचिव ने ने जारी किया पत्र, ऐसे मिलेगा लाभ

Kashish Trivedi
Published on -
pensioners pension

Old Pension Scheme, OPS : लाखों कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के लिए अच्छी खबर है। उनके लिए पुरानी पेंशन योजना की घोषणा कर दी गई। इसके लिए अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। प्रदेश सरकार द्वारा हुई घोषणा के तहत सभी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ मिलेगा। हालांकि ओपीएस पर अभी भी कर्मचारियों का असमंजस बरकरार है। जिसके बाद अब अंशदान को लेकर सरकार द्वारा महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है।

पुरानी पेंशन योजना को लागू कर दिया गया

हिमाचल प्रदेश में पुरानी पेंशन योजना के तहत आए कर्मचारियों में असमंजस को समाप्त कर दिया गया है। प्रधान सचिव वित्त द्वारा इस संबंध में सभी प्रशासनिक सचिव और विभागाध्यक्ष को एक पत्र भेजा गया। राज्य में पुरानी पेंशन योजना को लागू कर दिया गया है। साथ ही कर्मचारियों के सरकारी अंशदान पर भी स्पष्टीकरण दे दिया गया है। सरकारी कर्मचारियों के लिए अंशदान अलग-अलग खातों में जमा किए जाएंगे।

सरकारी अंशदान पर भी स्पष्टीकरण 

कर्मचारियों को सरकारी अनुदान और उसका लाभांश प्रदेश सरकार के पास वापस जमा करने के लिए शर्त रखी गई है। हालांकि अंशदान कहां जमा करना है इसको लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं थी। जिसे अब स्पष्ट कर दिया गया है। प्रधान वित्त सचिव द्वारा जारी किए गए पत्र के मुताबिक कोषागारों में अलग-अलग हेड तय किए जा चुके हैं। सरकारी अनुदान के तहत भी अलग-अलग तरह से बजट के लिए भिन्न-भिन्न हेड तय किए गए हैं।

ऐसे में सरकारी कर्मचारियों के लिए अलग-अलग अंशदान जमा किया जाएगा। ऐसा ही लाभांश बजट जमा करने के लिए भी किया गया है। सरकारी अंशदान और लाभांश केंद्र सरकार के पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण के पास जमा है। वहीं नई पेंशन प्रणाली के तहत कर्मचारियों के लिए इसे जमा करने की शर्त रखी गई है। रिटायरमेंट के बाद इसे जमा करने पर ही पुरानी पेंशन योजना का भुगतान किया जाएगा।

देशभर में पुरानी पेंशन योजना की मांग के बीच हिमाचल सहित आधा दर्जन राज्यों द्वारा प्रदेश में पुरानी पेंशन योजना को लागू कर दिया गया है। हिमाचल, छत्तीसगढ़, राजस्थान के अलावा झारखंड में भी पुरानी पेंशन योजना को लागू किया गया है जबकि कर्नाटक सरकार द्वारा भी पुरानी पेंशन योजना पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी गई है।  महाराष्ट्र में भी पुरानी पेंशन योजना पर मुख्यमंत्री द्वारा सकारात्मक दृष्टिकोण देखने को मिल रहा है। वही 2024 के चुनाव के मुख्य मुद्दे में विपक्षी पार्टियों द्वारा पुरानी पेंशन योजना को शामिल किया गया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News