राज्य सरकार की बड़ी तैयारी, कर्मचारी-आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-बच्चों को मिलेगा विशेष अवकाश का लाभ, जिलाधिकारियों को निर्देश जारी

Government employees

Anganwadi Workers Holiday : राज्य सरकार द्वारा मौसम में हुए बदलाव को देखते हुए स्कूलों में विशेष अवकाश दिया गया। हालांकि अब इसे आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी लागू किया जाएगा। आंगनबाड़ी केंद्र को भी इसमें शामिल कर लिया गया है। शासन द्वारा सभी जिलाधिकारियों को इसके लिए निर्देश जारी किए गए हैं। 20,000 से अधिक आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सरकार के इस फैसले से बड़ी राहत मिलेगी।

आंगनबाड़ी केंद्रों को भी दिया जाएगा लाभ 

उत्तराखंड की धामी सरकार द्वारा आदेश जारी किए गए हैं। अत्यधिक बारिश की आशंका बर्फबारी और आपदा की स्थिति के बीच स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। इसका लाभ आंगनबाड़ी केंद्रों को भी दिया जाएगा। हालांकि पहले आपदा की स्थिति में स्कूलों में अवकाश घोषित किए जाते थे लेकिन आंगनबाड़ी केंद्रों को इसका लाभ नहीं दिया जाता था। आंगनबाड़ी केंद्रों में 3 से 6 वर्ष के बच्चे पहुंचते हैं।

आंगनबाड़ी केंद्रों में भी अवकाश के आदेश

जिस पर अब नियमों को बदलते हुए राज्य शासन द्वारा नवीन आदेश जारी किए गए हैं। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास के अवर सचिव और निर्देशक हरीश चंद्र सेमवाल ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि अधिकांश आंगनबाड़ी केंद्र, प्राथमिक विद्याल,य विभागीय भवन और सार्वजनिक भवन में संचालित हो रहे हैं। ऐसे में मौसम संबंधी परिस्थितियों को देखते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों में भी अवकाश के आदेश एक साथ पारित किए जाएंगे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News