कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, मिलेगा नया वेतनमान, वेतन में होगी बढ़ोतरी, अन्य भत्ते का मिलेगा लाभ, मार्च से खाते में बढ़ेगी राशि

कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। उन्हें नए वेतनमान के तहत वेतन का लाभ उपलब्ध कराया जाएगा। एक तरफ जहां उनकी सैलरी में बंपर वृद्धि देखने को मिलेगी। वहीं उन्हें अन्य भत्ते का भुगतान किया जाएगा। इसके लिए सीनेट की बैठक में हरी झंडी मिल गई है। इस महीने से ही कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। इसके साथ ही उन्हें अन्य भत्ते उपलब्ध कराए जा सकते हैं।

Employees New Pay Scale : कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल उनके वेतन में वृद्धि की जाएगी। इसके लिए प्रशासन की तरफ से हरी झंडी मिल गई है। वहीं बैठक में कर्मचारियों के लिए इस महीने से नए वेतनमान के तहत वेतन बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही उनके वेतन में 10 हजार रुपए तक की वृद्धि देखी जाएगी।

पंजाब यूनिवर्सिटी में सीनेट की बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें गैर शिक्षक कर्मचारियों को भी इस महीने से नए वेतनमान के तहत वेतन बढ़ाए जाने की तैयारी की गई है। इससे पहले बैठक के दौरान गैर शैक्षणिक कर्मचारी संघ द्वारा महत्वपूर्ण मांग रखी है। बैठक में कहा गया कि शैक्षणिक कर्मचारी सहित शिक्षकों को नए वेतनमान के तहत वेतन का लाभ दिया जा रहा है जबकि शिक्षकों के मुकाबले 4 गुना संख्या में कार्यरत गैर शैक्षणिक कर्मचारियों को पूरी तरह से नकार दिया गया है।

नए वेतनमान लागू किए जाएंगे

गैर शैक्षणिक कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष हनी ठाकुर द्वारा मांग की गई है कि गैर शैक्षणिक कर्मचारियों को भी नए वेतनमान के तहत वेतन भत्ते का लाभ दिया जाए। जिस पर सीनेट की बैठक में प्रोफेसर रेनू द्वारा आश्वासन दिया गया है कि फरवरी महीने से ही गैर शैक्षणिक कर्मचारियों को नए वेतनमान लागू किए जाएंगे और इसी महीने से उनकी सैलरी को बढ़ाकर जारी किया जाएगा।

बता दे पंजाब विश्वविद्यालय के हजारों गैर शैक्षणिक कर्मचारी लंबे समय से नए वेतनमान की प्रतीक्षा कर रहे हैं। पंजाब यूनिवर्सिटी के शैक्षणिक कर्मचारियों को नए वेतनमान का लाभ दिया जा रहा है। इसके साथ ही वेतनमान के तहत और वेतन उपलब्ध कराए जा रहे हैं जबकि गैर शैक्षणिक कर्मचारियों की मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया है।वहीं सीनेट की बैठक में एक बार फिर से इस मांग को उठाया गया था। जिस पर विश्वविद्यालय की बैठक में हरी झंडी मिल गई है।

वेतन में देखी जाएगी बंपर वृद्धि

अब इसके साथ ही विश्व विद्यालय में कार्यरत गैस शैक्षणिक कर्मचारियों के वेतन में जहां बंपर वृद्धि देखी जाएगी। इसके साथ ही अन्य महत्वपूर्ण भत्ते का भी लाभ दिया जाएगा। सातवें वेतनमान के तहत मिलने वाली सैलरी के कारण उनके वेतन में 10000 रुपए तक का इजाफा देखने को मिल सकता है। वहीं फरवरी महीने से ही उन्हें बढ़े हुए वेतन का लाभ दिया जा सकता है।