कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, जल्द होगा वेतन-मानदेय का भुगतान, 11 करोड़ से अधिक की राशि आवंटित, खाते में बढ़कर रूपए

Kashish Trivedi
Published on -

Employees Salary : कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। जल्द ही उन्हें बकाए वेतन का भुगतान किया जाएगा। इस संबंध में आदेश जारी किए जाने के साथ ही राशि भी आवंटित कर दी गई है। यूपी स्कूल शिक्षा महानिदेशक द्वारा जारी पत्र के जरिए कहा गया है कि अंशकालीन अनुदेशक के मानदेय जनवरी 2023 की धनराशि प्रेषित कर दी गई है। इस संबंध में जनपद में कार्यरत अंशकालीन अनुदेशक के मानदेय माह जनवरी शीतकालीन अवकाश को छोड़कर कुल धनराशि 11 करोड़ 53 लाख 57 हजार 500 रुपए आवंटित किए गए हैं।

पीएफएमएस पर आहरण और व्यय की सीमा भी निर्धारित 

हालांकि पीएफएमएस पर आहरण और व्यय की सीमा भी निर्धारित की गई है। पत्र जारी करते हुए कहा गया कि धनराशि अंशकालीन अनुदेशक की संख्या के आधार पर कुल गणित धनराशि है लेकिन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और लेखाधिकारी मानदेय का भुगतान करते समय सुनिश्चित करेंगे कि केवल मानदेय का भुगतान है। इस राशि के जरिए किया जाए।

निर्देश जारी

इसके साथ ही निर्देश जारी करते हुए कहा गया कि केवल उन्हें समग्र शिक्षा के अंतर्गत कार्यरत अंशकालीन अनुदेशक का मानदेय का भुगतान किया जाएगा, जिन्हें वित्तीय वर्ष 2021-22 में मानदेय का भुगतान किया गया हो। इसके अलावा किसी अन्य अंशकालिक अनुदेशकों के मानदेय के भुगतान के लिए धनराशि निर्गत ना किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। मानदेय का भुगतान सीधे अंशकालिक अनुदेशकों के खाते में किया जाएगा पीएफएमएस प्रणाली के माध्यम से उन्हें वेतन का भुगतान किया जाना है। इसके साथ ही हर महीने व्यय और अवशेष से इसकी सूचना राज्य परियोजना कार्यालय को देना अनिवार्य होगा।

इन जिलों में मानदेय का भुगतान

आगरा में कुल 246 अंशकालीन अनुदेशकों के लिए 1 लाख 10 हजार 700 रुपए जारी किए गए हैं। इसके अलावा अलीगढ़ में 224 अंशकालिक अनुदेशकों के लिए 1 लाख 800 रुपए, नागराज ने 574 अनुदेशकों के लिए 258300 रुपए , अंबेडकरनगर में 290 अनुदेशकों के लिए 130500 रुपए , बदायूं में 620 अनुदेशकों के लिए 279000 रुपए जबकि बांदा में अनुदेशकों के लिए 287550 रुपए , बरेली में 493 अनुदेशकों के लिए 221850 रुपए जबकि बस्ती में 363 अनुदेशकों के लिए ₹163350 जारी किए गए हैं। इसके अलावा भी अन्य जिलों के अनुदेशकों के लिए राशि जारी कर दी गई है। अनुदेशकों को जनवरी 2023 के मानदेय के रूप में 4500 रुपए प्रति अंशकालीन अनुदेशक प्राप्त होंगे।।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News