Uttarakhand Women Home Guards Maternity leave : नए साल से पहले उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने महिला होमगार्ड्स को बड़ा तोहफा दिया है। इसके तहत अब महिला कर्मचारियों को मातृत्व अवकाश का लाभ मिलेगा।इस संबंध में अपर मुख्य सचिव ने भी आदेश जारी कर दिया है।
राज्य शासन ने दी अनुमति
दरअसल, लंबे समय से होमगार्ड विभाग में तैनात महिला कर्मचारी मातृत्व अवकाश की मांग कर रही थी, इसके बाद अगस्त 2023 को होमगार्ड विभाग की ओर से महिला होमगार्ड्स स्वयंसेवकों को प्रसूति अवकाश देने का अनुरोध किया गया था, जिस पर अब दिसंबर में उत्तराखंड शासन ने मुहर लगा दी है यानि उत्तराखंड सरकार ने सरकारी विभागों में तैनात महिला कर्मचारियों की तरह अब होमगार्ड विभाग में तैनात महिला होमगार्ड्स स्वयंसेवकों को भी मातृत्व अवकाश देने का फैसला किया है।
मिलेगा मातृत्व अवकाश का लाभ, नहीं कटेगा वेतन
इस संबंध में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आदेश भी जारी कर दिए हैं। मातृत्व अवकाश के दौरान महिला होमगार्डों का वेतन नहीं कटेगा, उन्हें मातृत्व अवकाश का पूरा वेतन दिया जाएगा। इसके अलावा मातृत्व अवकाश के दौरान उच्चाधिकारी महिला होमगार्ड के कुशलक्षेम की भी जानकारी लेंगे।बता दे कि प्रदेश कुल 6 हजार पुरुष और महिला होमगार्ड हैं।आईजी केवल खुराना की ओर से लगातार होमगार्डों को हाईटेक बनाने और पुलिस की तरह ही सुविधा मुहैया कराई जा रही है।