Uttarakhand Govt Employees Holiday 2024 :मध्य प्रदेश, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ के बाद अब उत्तराखंड के सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। राज्य की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने साल 2024 के लिए छुट्टियों का वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है। अवकाश कैंलेडर में लोकपर्व ईगास हरेला और वीर केशरीचंद के शहीद दिवस के साथ अन्य छुट्टियों को शामिल किया गया है।सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि जिलाधिकारी स्थानीय महत्व के दिनों में वर्ष में तीन अवकाश घोषित कर सकते हैं। स्थानीय अवकाश पर सचिवालय व विधानसभा खुले रहेंगे।
इस कैलेंडर में राज्य सरकार ने कुल 29 सार्वजनिक अवकाश घोषित किए हैं लेकिन सचिवालय व विधानसभा समेत कार्यालय में जहां पांच दिवसीय सप्ताह लागू है, वहां 25 सार्वजनिक अवकाश मान्य होंगे।इस बार तीन अवकाश रविवार और एक अवकाश शनिवार को पड़ रहा है। बैंक और कोषागार में 23 अवकाश अनुमन्य होंगे। इसके अलावा दो निर्बंधित अवकाश भी रखे गए हैं, ऐसे में सामान्य कर्मचारियों को 31 और सचिवालय व विधानसभा वालों को 27 अवकाश प्राप्त होंगे।