Employees Increment : कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। जल्द उन्हें वेतन वृद्धि का लाभ मिलेगा। इसके लिए सरकार द्वारा तैयारी की जा रही है। सरकार जल्द ही दिसंबर और जून में रिटायर होने वाले कर्मचारियों को सालाना वेतन वृद्धि का लाभ दे सकती है।
कर्मचारियों को वेतन वृद्धि का लाभ
वही मीडिया में आ रही जानकारी के मुताबिक चुनाव से पहले केंद्रीय राज्य कर्मचारियों को इसका लाभ दिया जा सकता है। दरअसल बीते दिनों की बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें कैबिनेट सेक्रेटरी ने सीएम सेक्रेट्री शिव गोपाल वर्मा से कहा है कि सरकार द्वारा इस पर विचार किया जा रहा है। कर्मचारियों को वेतन वृद्धि का लाभ दिया जा सकता है।
जून और दिसंबर को रिटायर हो रहे कर्मचारियों को वेतन वृद्धि का लाभ
ऑल इंडिया रेलवेमेंस फेडरेशन द्वारा कर्मचारियों की वेतन वृद्धि के मुद्दे पर जेसीएम की बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें सहायक महामंत्री मुकेश माथुर का कहना है कि छठे वेतन आयोग की सिफारिश के अनुसार केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों को हर साल 1 जुलाई को वेतन वृद्धि उपलब्ध कराई जाती है, जबकि सातवें वेतन आयोग में इसे 1 जनवरी और 1 जुलाई कर दिया गया है। ऐसे में 30 जून और 31 दिसंबर को रिटायर हो रहे कर्मचारियों को वेतन वृद्धि का लाभ नहीं मिल रहा है। जबकि 1 साल की सेवा पूरी करने के बाद उन्हें वेतन वृद्धि का लाभ दिया जाना चाहिए।
सरकार मामले पर कर रही विचार
मामले में शाखा अध्यक्ष सुभाष पारीक का कहना है कि जैसे कैबिनेट बैठक में कैबिनेट सेक्रेटरी द्वारा स्टाफ साइट सेक्रेटरी शिव गोपाल मिश्रा से लिखित में कहा गया है कि सरकार मामले पर विचार कर रही है। जल्द ही इस मुद्दे पर बड़ा फैसला लिया जा सकता है। राजस्थान सहित अन्य राज्य में न्यायालय द्वारा ऐसे कर्मचारियों को वेतन वृद्धि का लाभ देकर सेवानिवृत्त करने के भी निर्णय लिए गए थे। केंद्र सरकार द्वारा इस निर्णय के विरुद्ध सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी जिसे खारिज कर दिया गया था। सुप्रीम कोर्ट ने निर्णय मैं कहा था कि देश के सभी कर्मचारियों पर इसे समान रूप से लागू किया जाना चाहिए। ऐसे में केंद्र और राज्य सरकार के 1 लाख से अधिक कर्मचारियों को इसका लाभ मिल सकता है।