शिक्षकों-कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, मिलेगा अवकाश का लाभ, आदेश जारी, पदोन्नति-तबादले पर जल्द होगा फैसला

Employees

Employees Holiday, Employees Travel Holiday : हजारों शिक्षक और कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। उन्हें अवकाश का लाभ मिलेगा। इसके लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं। जारी आदेश के तहत ही शिक्षक और कर्मचारी इसका लाभ उठा पाएंगे।

यात्रा अवकाश मिलेगा

उत्तराखंड सरकार ने शिक्षकों और कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है। शिक्षक और कर्मचारियों को साल में एक बार यात्रा अवकाश मिलेगा। 75000 से अधिक शिक्षकों-कर्मचारियों को इसका लाभ मिलना है। बता दें कि इससे पहले भी कर्मचारियों को यात्रा अवकाश मिलता था लेकिन 2018 में शासन की ओर से इस पर रोक लगा दी गई थी।

हालांकि यह रोक केवल बेसिक और माध्यमिक शिक्षकों के ऊपर लगाई गई थी। उच्च शिक्षा के शिक्षकों को पहले से ही अवकाश उपलब्ध कराया जा रहे थे। जिसके बाद बेसिक और माध्यमिक शिक्षकों द्वारा भी उच्च शिक्षा विभाग की तर्ज पर यात्रा अवकाश बहाल करने की मांग की गई थी। जिसको स्वीकार कर लिया गया है।

शिक्षा महानिदेशक द्वारा आदेश जारी

यात्रा अवकाश साल में एक बार दिया जाएगा। राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान और प्रांतीय महामंत्री आर पी ने कहा कि इस आदेश से शिक्षकों को फिर से यात्रा अवकाश मिल सकेगा। इसके लिए 4 अगस्त को शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत की अध्यक्षता में बैठक हुई थी बैठक में शिक्षकों को यात्रा अवकाश दिए जाने सहित कई मांगों पर सहमति बनी थी। वहीं शिक्षा महानिदेशक द्वारा आदेश जारी किया गया। आदेश में कहा गया की यात्रा अवकाश के संबंध में शासन से अलग निर्देश प्राप्त होने तक शिक्षक और कर्मचारियों को पहले की तरह ही यात्रा अवकाश का लाभ उपलब्ध कराया जाएगा।

जल्द ही पदोन्नति का आश्वासन

वही संगठन के प्रतिनिधि मंडल द्वारा एक बार फिर से समस्याओं को लेकर शिक्षा सचिव और अपर सचिव से मुलाकात की गई है। संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष का कहना है कि शिक्षकों की पदोन्नति रुकी हुई है। जिसको लेकर शासन के साथ बैठक की गई थी। शासन ने जल्द ही पदोन्नति का आश्वासन दिया है। इसके अलावा तबादले के लिए विकल्प न भर पाने वाले शिक्षकों के प्रकरण को भी जल्द निपटा लिया जाना है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News