Employees Salary : राज्य के शिक्षकों को जल्द वेतन जारी किया जाएगा। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। वहीं लापरवाही की वजह से शिक्षकों के वेतन रुक गए हैं। हजारों शिक्षकों के जनवरी महीने के वेतन रुकने के बाद शिक्षकों में रोष दिख रहा है जबकि प्रबंधन का कहना है कि सोमवार तक सभी शिक्षकों के वेतन जारी किए जाएंगे जबकि सेकेंडरी के शिक्षकों की सैलरी बन गई है। उन्हें जल्द ही भुगतान किया जाएगा।
1 लाख से अधिक शिक्षकों के वेतन को रोक दिया गया
बता दे हरियाणा में एक लाख से अधिक शिक्षकों के वेतन को रोक दिया गया है। एचआरएमएस पोर्टल पर सरकारी कर्मचारियों के डाटा अपलोड ना होने की वजह से कई विभागों के कर्मचारियों के वेतन रोके गए हैं। जिसमें हजारों की संख्या में शिक्षकों को भी शामिल किया गया है। जिन कर्मचारियों के वेतन रोके गए, सबसे ज्यादा शिक्षक है।
निदेशालय स्तर पर लापरवाही
हरियाणा स्कूल लेक्चरर यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंधु के मुताबिक लापरवाही शिक्षकों की नहीं है, लापरवाही निदेशालय स्तर पर की गई है। उनका कहना है कि शिक्षकों की पोस्टिंग डाटा को समय रहते निदेशालय ने वित्त विभाग को नहीं भेजा था। इसी के कारण 2 महीने से सभी शिक्षकों को परेशानी उठानी पड़ रही है, उनके वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। इतना ही नहीं सतपाल सिंधु का कहना है कि वित्त विभाग और समय देने के बावजूद निदेशालय द्वारा समय पर शिक्षकों के आंकड़े दुरुस्त कर जमा नहीं किए गए हैं। अब निदेशालय को चाहिए कि शिक्षकों के वेतन जल्द से जल्द जारी किया जाए अन्यथा परीक्षा के दिन शिक्षक सड़क पर उतर आंदोलन कर सकते हैं।
वही संगठन ने निदेशालय पर आरोप लगाते हुए कहा है कि अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है। बैंक लोन की किस्तें टूटने से इसके जुर्माने का भुगतान शिक्षकों को करना पड़ता है जबकि सरकार की ओर से बार-बार एचआरएमएस डाटा अपलोड करने के आदेश दिए गए थे। बावजूद इसके कर्मचारी अधिकारियों द्वारा इसे गंभीरता से नहीं लिया गया है। अब सभी कर्मचारियों के वेतन को रोक दिया गया है।
सोमवार तक भुगतान किए जाएंगे
पिछले महीने शिक्षा मंत्री के बयान के बाद शिक्षकों के वेतन जारी हुए थे। शिक्षा विभाग के प्रवक्ता का कहना है कि सेकेंडरी और एलिमेंट्री के EPS जारी होने की वजह से वेतन रुक गया है तकनीकी गड़बड़ी को जल्द समाप्त किया जा रहा है। वेतन जल्द ही जारी किया जाएगा सेकेंडरी के शिक्षकों की सैलरी बन गई है जबकि अन्य शिक्षकों के वेतन सोमवार तक भुगतान किए जाएंगे। इसके साथ ही उनके खाते में 35 से 40 हजार रुपए देखने को मिलेंगे।