Teachers Transfer Policy, Transfer Policy 2023, Employees : प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षकों के लिए बड़ी तैयारी की गई है। इसके तहत उन्हें नई तबादला नीति का लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री द्वारा नई तबादला नीति के ड्राफ्ट को मुहर लगा दी गई है। कुछ संशोधन के बाद तबादला नीति जारी कर दी जाएगी। इसके तहत 70000 से अधिक शिक्षक अधिकारियों के तबादले किए जा सकेंगे।
हरियाणा में आगामी सप्ताह में मंत्रिमंडल की बैठक होने वाली है। जिसमें नई तबादला नीति के ड्राफ्ट को पास कराया जाएगा। इसके बाद अगस्त महीने से प्रदेश में तबादले की प्रक्रिया पूरी होगी। वही अगस्त महीने तक की प्रक्रिया को पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। नीति के तहत 1 शिक्षक एक स्कूल में 5 साल से अधिक समय तक पदस्थ नहीं रह पाएंगे।
जोन सिस्टम को भी समाप्त किया गया
इसके साथ ही नई तबादला नीति में पहले से चल रहे जोन सिस्टम को भी समाप्त किया गया है। पहले शिक्षक 5 साल के बाद 1 जोन में नहीं रह सकते थे और कुल 7 जोन निर्धारित किए गए थे। वही पंचायती राज सिस्टम के तहत शिक्षा विभाग में कुल 143 शिक्षा ब्लॉक तैयार किया जाएगा। इसके साथ ही शिक्षकों को ब्लॉक वाइज स्कूल चुनने का विकल्प उपलब्ध कराया जाएगा।
संभावना के तहत जुलाई महीने में नई तबादला नीति पर कैबिनेट की मुहर लग सकती है। इसके साथ ही अगस्त महीने से तबादला की प्रक्रिया शुरू होगी और अगस्त के आखिरी तक इसे हर हाल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। हालांकि पहले सीएमओ द्वारा नई तबादला नीति पर आपत्ति जताई गई थी लेकिन अब उसमें कुछ सुझाव दिए गए हैं।
बता दें कि सितंबर 2022 में 36000 अध्यापकों के तबादले किए गए थे। जिनमें 30367 नियमित शिक्षक शामिल थे, इसके अलावा 5000 से अधिक अतिथि शिक्षकों को शामिल किया गया था। वहीं अब नीति के तहत अध्यापकों के तबादले किए जाएंगे जो एक स्थान पर 5 साल से अधिक समय से पदस्थ हैं। इसके अलावा ऐसे अध्यापकों के तबादले किए जाएंगे, जो तबादले के लिए इच्छुक हैं। तबादले की प्रक्रिया में टीजीटी पीजीटी सहित जेबीटी और अन्य अध्यापकों के तबादले किए जाने हैं।
अगस्त महीने में तबादले ड्राइव को पूरा करने का लक्ष्य
शिक्षा विभाग के निदेशक अंशज सिंह का कहना है कि नई तबादला नीति को मंजूरी मिल गई है। इसे मंत्रिमंडल की बैठक में रखा जाएगा। वहां से मंजूरी मिलने के साथ ही प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। पूरी कोशिश रहेगी कि अगस्त महीने में तबादले ड्राइव को पूरा कर लिया जाए इसमें कुछ नहीं बदलाव किए गए हैं।
नॉर्मलाईजेशन पूरे राज्य के हिसाब से नहीं बल्कि ब्लॉक के हिसाब से तैयार
नई तबादला नीति में एक महत्वपूर्ण संशोधन किया गया। जिसमें नॉर्मलईजेशन पूरे राज्य के हिसाब से नहीं बल्कि ब्लॉक के हिसाब से तैयार किया जाएगा। ब्लॉक में आवेदन के हिसाब से शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। इससे पहले नीति में प्रावधान था कि पदों से अधिक आवेदन आने पर उन्हें दूसरे जिले में दूर तबादला कर दिया जाता था लेकिन अब इस को बदल दिया गया। वहीं सरकार का तर्क है कि इससे शिक्षकों का संतुष्टि प्रतिशत बढ़ेगा।
3 ब्लॉक चुन सकेंगे शिक्षक
वही पुरानी नीतियों में लगातार दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था हर बार तबादला ड्राइव में खामियों को लेकर अध्यापक आंदोलन कर रहे थे। जिसके बाद बैठक में आए सुझाव को देखते हुए नई तबादला नीति तैयार की गई है और इसमें संशोधन किया गया है। अब ब्लॉक चुनने का विकल्प दिया गया एक शिक्षक 3 ब्लॉक चुन सकेंगे। उसी आधार पर उनका तबादला किया जाएगा।