IRCTC Shri Rameshwaram Tirupati Dakshin Darshan Yatra : धार्मिक यात्रा करने वाले पर्यटकों के लिए आईआरसीटीसी एक शानदार ऑफर लेकर आया है, ये ऑफर है दक्षिण भारत की यात्रा का। IRCTC ने इसका टूर डिटेल जारी कर दिया है, खास बात ये है कि इस टूर का लाभ मध्य प्रदेश के पर्यटकों को मिलने वाला है।
इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने श्री रामेश्वरम तिरुपति दक्षिण दर्शन यात्रा (Shri Rameshwaram, Tirupati Dakshin Darshan Yatra) का टूर एनाउंस किया है, इस टूर में IRCTC पर्यटकों को तिरुपति, रामेश्वरम, मदुरै, कन्याकुमारी और त्रिवेंद्रम में स्थित धार्मिक स्थलों की सैर कराएगा।
29 मई को इंदौर से शुरू होगी भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन
इस बार का टूर मध्य प्रदेश के लोगों के लिए विशेष तौर से बना है कि दक्षिण दर्शन पर लेकर जा रही भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से शुरू होगी, 10 दिन 9 रातों के सफ़र पर लेकर ट्रेन 29 मई को इंदौर रेलवे स्टेशन से रवाना होगी।
मात्र 18,700 रुपये लगेगा टूर का किराया
यात्रियों को कन्फर्म टिकट के साथ स्लीपर क्लास में यात्रा कराई जाएगी, इसका किराया प्रति व्यक्ति 18,700/- प्रति व्यक्ति तय किया गया है। खास बात ये है कि यात्रियों को पूरे सफ़र के दौरान ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की चिंता नहीं करनी , सबकुछ रेलवे देगी।
ये रहेंगे बोर्डिंग और डी बोर्डिंग पॉइंट्स
यात्रियों के लिए रेलवे ने बोर्डिंग और डी बोर्डिंग पॉइंट्स भी निर्धारित किये हैं ये हैं इंदौर, देवास, उज्जैन, शाजापुर, रानी कमलापति, इटारसी, बैतूल और नागपुर। इन रेलवे स्टेशनों में से किसी से भी यात्री अपनी यात्रा शुरू कर सकता है और वापसी में यहाँ समाप्त भी कर सकता है।
देखने को मिलेंगे ये धार्मिक स्थल
- तिरुपति: तिरुपति बालाजी मंदिर और पद्मावती मंदिर।
- रामेश्वरम: रामनाथस्वामी मंदिर।
- मदुरै: मीनाक्षी मंदिर।
- कन्याकुमारी: विवेकानंद रॉक मेमोरियल, गांधी मंडपम, कन्याकुमारी मंदिर और सूर्यास्त (स्वयं द्वारा)
- त्रिवेंद्रम: पद्मनाभस्वामी मंदिर।
Experience the #divine power on SHRI RAMESHWARAM, TIRUPATI DAKSHIN DARSHAN YATRA BY #BHARATGAURAVTRAIN. Visit some of the most revered temples in #India and #explore the beauty of the country on a journey of spiritual and cultural enrichment.
Book now on https://t.co/qoCKt6TrvS
— IRCTC Bharat Gaurav Tourist Train (@IR_BharatGaurav) April 16, 2023