गूगल मैप का रास्ता बना मौत का कारण, 30 फीट गहरे नाले में गिरी स्टेशन मास्टर की कार

ग्रेटर नोएडा में एक स्टेशन मास्टर को गूगल मैप का सहारा लेना महंगा पड़ गया। दरअसल, गूगल मैप के रास्ते पर चल रहे स्टेशन मास्टर की तेज रफ्तार कार अचानक गहरे नाले में गिर गई, जिसके चलते उनकी मौत हो गई। कार काफी देर तक पानी में फंसी रही। जब तक उन्हें बचाया जाता, तब तक उनकी जान जा चुकी थी।

Rishabh Namdev
Published on -

गूगल मैप का रास्ता लगातार मुसीबत बनता जा रहा है। पिछले कुछ समय पर नजर डालें, तो ऐसे कई हादसे गूगल मैप के बताए गए गलत रास्तों के कारण हो चुके हैं। अब एक नया मामला सामने आया है। दरअसल, ग्रेटर नोएडा में एक स्टेशन मास्टर गूगल मैप के जरिए शादी समारोह में जा रहे थे, लेकिन उनके साथ एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें उनकी जान चली गई। उनकी गाड़ी एक 30 फीट गहरे नाले में गिर गई। कार में पानी भरने के कारण स्टेशन मास्टर बाहर नहीं निकल सके, जिसके चलते उनकी मौत हो गई।

यह पूरा मामला ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना क्षेत्र के पी-3 सेक्टर के पास का बताया जा रहा है। दिल्ली के मंडावली के रहने वाले स्टेशन मास्टर भारत भाटी एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए निकले थे। शादी समारोह में पहुंचने के लिए उन्होंने गूगल मैप का सहारा लिया था।

सामने 30 फीट गहरा नाला आ गया

रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत भाटी केंद्रीय विहार-2 समिति के सामने से अपनी तेज रफ्तार गाड़ी लेकर निकले, लेकिन आगे जाकर गूगल मैप का रास्ता खत्म हो गया और सामने 30 फीट गहरा नाला आ गया। इस दौरान स्टेशन मास्टर भारत भाटी की कार नाले में जा गिरी। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, लेकिन जब तक पुलिस पहुंची, तब तक भारत भाटी की जान जा चुकी थी। पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन करने के बाद स्टेशन मास्टर को गाड़ी से बाहर निकाला, लेकिन जब तक उन्हें अस्पताल पहुंचाया जाता, उनकी मौत हो चुकी थी।

आए दिन ऐसे हादसे होते रहते हैं

स्टेशन मास्टर की पहचान उनके आधार कार्ड के माध्यम से की गई और हादसे की जानकारी उनके परिजनों को दी गई। जानकारी में सामने आया है कि जिस जगह यह हादसा हुआ, वहां आए दिन ऐसे हादसे होते रहते हैं। आगे चलकर रास्ता बंद हो जाता है और गूगल मैप लोगों को उसी तरफ निर्देशित करता है। यह रास्ता सीधा नाले में जाकर खुलता है। कई बार वाहन चालकों को इसका पता नहीं चलता और वे नाले में जा गिरते हैं। प्राधिकरण की तरफ से भी यहां कोई सुरक्षा का इंतजाम नहीं किया गया था। हालांकि, अब इस हादसे के बाद पुलिस द्वारा इस रास्ते पर बैरिकेडिंग कर दी गई है ताकि भविष्य में इस तरह के हादसे न हों।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News