GST News : दही-लस्सी खाना पड़ेगा महंगा, जानें कौन से डेयरी उत्पाद के बढ़े हैं दाम

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। कई साल हो चुके है GST लागू हुए और महंगाई भी बढ़ चुकी है। GST कॉउंसिल की हाल है बैठक में लिए गए कुछ फैसले महंगाई की मार को और तेज कर सकते हैं क्योंकि GST Council दही, लस्सी, छाछ समेत खाने पीने की चीजों पर भी जीएसटी की मिल रही छूट को समाप्त करने की सिफारिश कर रही है। अगर ऐसा होता है तो पैकेट वाले ब्रांडेड मिल्क प्रोडक्ट महंगे हो जाएंगे। इसके कारण लोगों की जेब पर ज्यादा असर पड़ेगा। इसके अलावा अगर यह फैसला आता है तो कंपनियों के शेयरों में उछाल भी देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़ें- TVS Ronin Motorcycle लॉन्च होने से पहले ही हो गई लीक, जाने कीमत, डिजाइन और बहुत कुछ


About Author
Avatar

Ram Govind Kabiriya