डेस्क रिपोर्ट। कमबख्त इश्क के चक्कर में लखनऊ के अलीगंज में 70 साल के फिजिशयन व ह्दय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ने करीबन 2 करोड़ रुपये गंवा दिए, डाॅक्टर को को शादी करने का झांसा देकर महिला जालसाज ने अपने साथियों के साथ मिलकर उनसे एक करोड़ 80 लाख रुपये ठग लिये। पुलिस को शक है कि यह नाइजीरियन गैंग है और किसी पुरुष ने ही महिला बनाकर डाक्टर को ठगा है। फिलहाल पुलिस मामलें में जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें… इंदौर : पुलिस कंट्रोल रूम में टीआई ने खुद को मारी गोली, हुई मौत, एक महिला एसआई भी घायल
दरअसल डाक्टर ने अपनी पत्नी के निधन के बाद अकेलेपन से परेशान होकर शादी का विज्ञापन दिया, विज्ञापन देखने के बाद महिला ने डाक्टर से सम्पर्क किया था। इस महिला ने चैट कर नजदीकियां बढ़ाई, डाक्टर और महिला के बीच बातचीत का सिलसिला मोहब्बत में बदल गया, डाक्टर भी महिला पर इतना विश्वास कर बैठे, कि महिला ने उन्हें अपने चंगुल में फंसा लिया। दक्षिण अफ्रीका से सात लाख यूएस डॉलर का सोना भारत लाने के नाम पर कई मदों में इतनी बड़ी रकम वसूल ली। जब आरोपित महिला का मोबाइल कई दिन से बंद मिला तो उन्हें ठगे जाने का एहसास हुआ। अब पीड़ित डॉक्टर ने साइबर क्राइम थाने में एफआईआर दर्ज करायी है। उन्होंने कुरियर कम्पनी व बैंक अफसरों को जालसाज की मिलीभगत में शामिल होने का भी आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें… Ranji trophy: रणजी के फाइनल मैच के तीसरे दिन जानिए क्या है लाइव स्कोर
पीड़ित डॉक्टर के अनुसार विवाह का विज्ञापन देखने के बाद एक महिला ने उनसे संपर्क किया, महिला ने अपना परिचय मरीन इंजीनियर कृषा शर्मा के रूप में दिया। कृषा ने अपनी उम्र 40 वर्ष बतायी। महिला ने बताया कि उसकी शादी हुई थी लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही उसके पति का निधन हो गया, अब वह यूएसए के फ्लोरिडा के मियामी सिटी में रह रही है। वह एक अमेरिकन शिपिंग कंपनी में बड़े कार्गो शिप पर तैनात है। उसने डेढ़ महीने बाद मुंबई आने की बात कही। उसने अपनी नौकरी छोड़कर व्यापार करने की भी बात कही। डाक्टर महिला के झांसे में आ गए।
यह भी पढ़ें…अरे Instagram बाबू ये तुमने क्या किया? गलती किसी और की सजा किसी और को?
डॉक्टर के मुताबिक कृषा ने कहा कि उसने सात लाख यूएस डॉलर का सोना दक्षिण अफ्रीका से खरीदा है। उसे लखनऊ के पते पर दक्षिण अफ्रीका की रायल सिक्योरिटी कोरियर कंपनी से भेजना है। वहां सोमालियन पैरेट्स का डर होने से सभी लोग अपने कीमती सामान शिप से हटा रहे हैं। उसके बार रायल सिक्योरिटी कंपनी से मेरे पास व्हाट्सएप पर चैटिंग और ईमेल के जरिए बातचीत होने लगी। इस दौरान अलग-अलग मदों में (परमिशन फीस, कस्टम ड्यूटी का भुगतान, एफटीसीएल का लाइसेंस, फारेन नेशनल को ट्रेडिंग लाइसेंस) रुपये अलग-अलग खातों में जमा कराये गये। यह सभी रुपये भारत के बैंक खातों में जमा कराये गये है। इन जालसाजों ने धीरे-धीरे कर 1.80 करोड़ रुपये जमा करा लिये। इसके बाद आरोपितों के फोन नम्बर ऑफ हो गये। पीड़ित को जब ठगी का अहसास हुआ तो उसने कृषा शार्म, कोरियर कंपनी के जुलु व आरन सहित कई बैंक अफसरों की साजिश होने की बात कहते हुए तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम थाना मो. मुस्लिम खान के मुताबिक पीड़ित चिकित्सक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।